This post has been published by me as a part of the Blog-a-Ton 39 ; the thirty-ninth edition of the online marathon of Bloggers; where we decide and we write. To be part of the next edition, visit and start following Blog-a-Ton . The theme for the month is "Break" टिक टिक टिक घड़ी के कांटे टिक टिक टिक घड़ी ये काटे दिन में सूरज बनता हू मै रातो को भी चाँद बनू मै दो कौड़ी का काम करू मै हर कौड़ी के नाम मरू मै चल चल के जूता गिस जाए न पल भर को आराम करू मै सुबह से दफ्तर नौकर था मै घर में शौहर बेटा हू कही बाप की ड्यूटी पे मै घोडा बन के दौड़ा हू मशीनी जिंदगी हो गई है पुर्जे मेरे काम करे तो ईनाम मिलेगा ईनाम मिलेगा सिक्के मिलेंगे बेटा पती पिता तभी तक अच्छा हू जब तक सिक्के है बिना पैसो के मै वो बंद घड़ी हू जो दीवारों पे सोभा नहीं देती जब किसीके काम न आती कूड़े कबाड़ में गिनी जाती दुनिया के लिए टिक टिक टिक कब तक घड़ी रहे थोड़ा खुद को ब्रेक दे अब की बासुरी बने कोई फुके फुक तो धुन हो जाऊ नजर न आऊ शरमाऊ मै गाऊ कोई...
न चोरी, न चकारी, न गुंडई में हूँ महेनत, लगन, शिद्दत, इन्हीं आदतों में हूँ न चोरी, न चकारी, न गुंडई में हूँ दिन रुसवाई, रात तनहाई में हूँ दो वक्त की रोटी के लिए बस खटतारहा हूँ और ईनाम में मिली तोहमतें हैं लोग यहाँ, मुझे बुराइयों में गिनते हैं मेरा घर, मेरी टैक्सी, मेरा ठेला, जला देंगे जब जी में आए, थप्पड़ लगा देंगे नोटों की गट्ठर, अगर होती मेरे सर तो नहीं जलता मेरा घर बिकाऊ हैं भीड़, बिकाऊ हैं पत्थर होनी चाहिए बस, नोटों की गट्ठर कहा से लाए नोटों की गट्ठर की अब तक, मैं ईमान में हूँ खाकी, खादी, बिक चुकी हैं इनकी नज़रों में, मैं इंसान नहीं हूँ क्योंकि आज भी ईमान में हूँ जो दो वक्त की रोटी के लिए पीसता हो दिन रात वो बदले में क्या देगा उसका तो घर ही जलेगा बंधू मित्र आना नहीं यहाँ ये स्वप्न नगरी नहीं छलावा हैं मशीन इतना हुए की न सपने हैं न इच्छा हैं कभी कभी भूल जाते हैं की हम भी जिन्दा हैं जब से इस शहर की राजनीति हुआ हूँ मैं सब सहमति से नोचे हैं दुर्गति हुआ हूँ मैं मुझे मारना भी वोट हैं पुचकारना भी व...
This post has been published by me as a part of the Blog-a-Ton 40 ; the fortieth edition of the online marathon of Bloggers; where we decide and we write. To be part of the next edition, visit and start following Blog-a-Ton . The theme for the month is "MAKE A WISH" रात स्वप्न में , प्रभु थे खड़े बोले मांगो वत्स क्या मांगते हो जमीं चाहते हो या आसमां चाहते हो बड़ी गाडी , बड़ा घर , नोटों की गट्ठर या सत्ता सुख कुर्सी से हो कर जो चाहो अभी दे दूँ एक नयी ज़िन्दगी दे दूँ मैंने माँगा तो क्या माँगा एक बेंच पुरानीं सी वो पीछे वाली मेरे स्कूल की चाहिए मुझे वो बचपन के ज़माने दोस्त पुराने मदन के डोसे पे टूटना चेतन का वो टिफिन लूटना अपना टिफिन बचाने में टीचर क्लास सभी को भूले हम मस्त थे खाना खाने में मुझे वो होली चाहिए ओ एन जी सी कॉलोनी चाहिए वो ठंडाई वाली ट्रक वो लड़कपन की सनक एक दुसरे का फाड़ते हम कुर्ता अनिल मेरे दोस्त ये वक़्त क्यों नहीं मुड़ता गुरप्रीत के घर वाला रास्ता मेरा टूयूशन मेर...
...bahut hi sundar Shashi!
ReplyDeleteधन्यवाद अमित जी
DeleteKhoob, Shashi
ReplyDeleteVery nice Shashi Jee.:-)
ReplyDeleteधन्यवाद नागिनी जी
DeleteWaah ! bahut sundar..
ReplyDeleteधन्यवाद इंदु जी
Delete