Posts

Showing posts from October, 2020

यह शहर बनारस है

Image
एक शहर है जहाँ इत्मीनान और ठहर है वो इतिहास से पुराना है अपनी शर्तों पर अड़ा है एक साथ भूत , भविष्य   और वर्तमान में खड़ा है क्योंकि बाबा विश्वनाथ की   छत्रछाया में पड़ा है कभी गलियों में   कभी घाटों में पला है   उसके पास चाट है   मिठास है और ठंडई है   जहाँ सब गुरु हैं   कोई चेला नहीं   वो अपना लेता है सबको   यहाँ कोई अकेला नहीं यहाँ गंगा की लहरें हैं   अस्सी पे अठखेलियाँ हैं   मणिकर्णिका पे मोक्ष है   लंका पे महामना हैं   जिन्होंने बोया   विद्या का कल्पवृक्ष है   इसकी हर बात में रस है   यह शहर बनारस है   - शशिप्रकाश सैनी   #Sainiऊवाच #Hindi #Poetry