मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है


कुछ मेरे भीतर था जिंदा 
जो बचपन जैसा था
एक रात ऐसा डर आया 
खुद से लड़ना छोड़ दिया है 
हाँ! मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है



सपनों की सच्चाई देखी
देखा टूटें अरमानों को
प्रतिभा के माथे चढ़ चढ़ कर
मन का मढ़ना छोड़ दिया है 
हाँ! मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है



छोड़ सके तो, छोड़ मैं देता 
कागज कलम सिहाई को
लत अपनी ये तोड़ न पाया 
भाव मैं गढ़ना छोड़ न पाया
पर हाँ! मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है



Comments

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 27 फरवरी2016 को लिंक की जाएगी ....http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो