मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है
कुछ मेरे भीतर था जिंदा जो बचपन जैसा था एक रात ऐसा डर आया खुद से लड़ना छोड़ दिया है हाँ! मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है सपनों की सच्चाई देखी देखा टूटें अरमानों को प्रतिभा के माथे चढ़ चढ़ कर मन का मढ़ना छोड़ दिया है हाँ! मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है छोड़ सके तो, छोड़ मैं देता कागज कलम सिहाई को लत अपनी ये तोड़ न पाया भाव मैं गढ़ना छोड़ न पाया पर हाँ! मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है # Sainiऊवाच
Very well written. This is the story of greed and callousness of politicians who are the same all around the country. I thought Akhilesh would do better. But, what do you know, "sab ek thaali ke chatte batte hain."
ReplyDeleteधन्यवाद रचना जी
Deleteमैंने परिवरवाद की ऊपज से कभी उम्मीद भी नहीं रखी
पर ये था की युवा है इंजीनेयर है कुछ तो अक़्ल होगी
चलिये ये जूठी आस भी टूटी