Posts

Showing posts with the label Child labour

सवाल करता बहोत देता उसे कोई जवाब नहीं

Image
सवाल करता बहोत देता उसे कोई जवाब नहीं पढ़े कैसे वो दुनिया ने दी उसे कोई किताब नहीं स्कूल की खिडकियों पे लगाए कान सुनता हैं अगर अन्दर पनपते फूल क्या वो गुलाब नहीं जूठे बर्तन धोते हुए पूरा बचपन बिताता हैं लोग अब भी कहते दुनिया इतनी ख़राब नहीं मिलती उसे पूरी रोटी नहीं भूखा सोता हैं वो जब पेट करे आवाज़ रातो को आते ख्वाब नहीं जरा से दर्द पे छलक जाती हैं आंखे "सैनी" वो तो बच्चे हैं उनके गमो का कोई हिसाब नहीं :शशिप्रकाश सैनी / /मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook में उपलब्ध  Click Here //