Posts

Showing posts with the label Inflation

तनख्वा लड़ नहीं पाती अब महीने से

तनख्वा लड़ नहीं पाती अब महीने से दाल के दाने लगने लगे हैं नगीने से जहर पीने की हिम्मत जब करू घर की याद रोक देती हैं जहर पीने से जो लुट रही हैं दौलत वो निकली हैं जनता के पसीने से जलेगी भ्रष्टाचार की लंका की अब सबक ली हैं बाबा के अंदाज़-ए-जीने से कोई युवराज न सिखाए पाठ देशभक्ति का लगाए रखते हैं हर वक़्त भारत माँ को सीने से : शशिप्रकाश सैनी