Posts

Showing posts with the label Youth

ये आज का युवा हैं

Image
आंधी हैं हवा हैं बंधनों में क्या हैं ये उफनता दरिया हैं  किनारे तोड़ निकला हैं मस्ती में मस्तमौला हैं मुश्किल में हौसला हैं अपनी पे आजाए तो जलजला हैं ये आज का युवा हैं कभी बेफिक्री का धुआँ हैं कभी पानी का बुलबुला हैं कभी संजीदगी से भरा हैं ये आज का युवा हैं पंखों को फडफडाता हैं पेडों पे घोंसला बनाता है अब की उड़ना ये चाहता हैं दाव पे ज़िंदगी लगता हैं हारा भी हैं तो इसे जीतना भी आता हैं जर्रे से अस्मा हो जाता हैं ये आज का युवा हैं कभी इश्क बोतलों में नशा हैं कभी मै दिलजलो की दवा हैं कभी प्यार अस्मा से बरसा हैं जैसे खुदा की दुआ हैं ये आज का युवा हैं : शाशिप्रकाश सैनी