क्या किया जाए
फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट में
न हुई है आइटम सेट
चैट ग्रूप में सब बेढंगे
करे हम किस से चैट
क्या किया जाए
क्या किया जाए
ऑफिस में है बास की गली
सर में है खटपट
टारगेट सारे दूर हुए
न चित मेरी न पट
क्या किया जाए
क्या किया जाए
लोकल की है धक्कामुक्की
ट्रेन भरी ठस ठस
कंडक्टर की पकपक सुनते
बेस्ट में भी बेबस
क्या किया जाए
क्या किया जाए
ऑफिस में पूरी कडकी है
सौ में दस ही लड़की है
आँख कही पे फड़की है
आग कही ये भड़की है
बंद मेरी क्यों खिडकी है
क्या किया जाए
क्या किया जाए
मूवी मल्टीप्लेक्स की शान
हर वीकेंड पे जाती जान
लो बजट मै पिक्चर
डार्लिंग मेरी स्टार बड़ी
कैसे दू कितना दे दू
डिमांड बहुत है करती जी
क्या किया जाए
क्या किया जाए
सिंगल का दंगल हू
मम्मी कहती मैरेज कर
पाप कहते अब घर भर
पोते और पोती दे दे
दाद और दादी कर दे
क्या किया जाए
क्या किया जाए
जब से ई एम् आई बड़ी
तनखा है सरमाई पड़ी
दाल रोटी और दाना
घर लाना कैसे लाना
पेट्रोल की आग बढ़ी
क्या किया जाए
क्या किया जाए
न बरगर चाहू न पिज़्ज़ा
बस एक कटिंग की है इच्छा
दो वाडा पाँव से दिन काटू
फिर भी कहते शौक़ बड़े
टैक्स टैक्स कह के लेते
क्या किया जाए
क्या किया जाए
दुनिया का दंगल बड़ा खेल
घोडा हीरो गधा फेल
अपनी दौड़े दौड जरा
घोडा बन सिरमौर जरा
दूजे का गठर ना ढोना
गधा खच्चर तू ना होना
घोड़ा बन कर चला जाए
चल जिया जाए
यही किया जाए
चल जिया जाए
: शशिप्रकाश सैनी
//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध
Click Here//
Loved this one- Story of my life, and many around me!
ReplyDeleteThis is so nice, keep writing~
ReplyDeleteधन्यवाद आकांक्षा जी , ग़ज़ला जी
ReplyDelete