दाग अच्छे है
पीसी पे या विलास पे
या हो अभद्र ही
मेरे सारे बच्चे है
रुपये कमाए तो कमाए
मेरे लिए डॉलर लाए
मंत्री सारे सच्चे है
दाग अच्छे है
विपक्ष मे हो तो पापी
इस्तीफा हो
नहीं कोई माफी
नहीं कोई माफी
उनसे हुई तो गलती
हमसे हुई तो भूल
जब तक कोर्ट नहीं कहता
हम ना करे कुबूल
वो दबाए तो
हमारी जेब कैसे भरे
दगा उनके बुरे
देवी को चड़ावा न चड़े
ऐसी सत्ता न चले
देवी को भोग
तो दाग सारे अच्छे है
: शशिप्रकाश सैनी
This is thought provoking and at the same time fun to read :)
ReplyDelete