चौपाल के कवी एक पहल


चौपाल का ख्याल क्यों

१)      कवियों को एक साझा मंच प्रदान करना
२)      एक दूसरे को पढ़ने और हौसला बढाने का एक प्रयास
३)      आपसी सहमति से विषय निर्धारण तथा निर्धारित विषय पे कलम आजमाना
४)      विषय की घोषणा माह की पहली तिथि पे होगी
५)      माह की ५ वि तिथि अपनी रचानो को लिंक्स द्वारा यहाँ उपलब्ध करना होगा
६)      प्रतियोगी कवी अपनी पसन्दीदा कविता को वोट कर सके इसके लिए महीने की १५ तारीख तक वोटिंग चलेगी
७)      प्रतियोगी कवी अपनी रचना को छोड़ किन्ही तीन कवितो को वोट कर सकते है
८)      महीने की १६ तारीख को परिणाम घोषित होंगे
९)      विजेता रचनाकारों को काव्य विभूषण , काव्य भूषण तथा काव्य श्री से सम्मानित किया जाएगा
१०)  १० या  से अधिक रचनाएँ आने की स्थिति में काव्य श्री दिया जाएगा
११)  सम्मानित रचनाएँ पुरे महीने चौपाल पे प्रदर्शित की जाएँगी
१२)  आइए चौपाल को इस तरह तैयार कर की नये उभरते हुए युवा कवियो का मार्गदर्शन हो .

चौपाल के कवी को फौलो करे और हौसला बढ़ाऐ 




हां आज मै अकेला हू
अकेले चला हू
आज कदम दो है
कल चार फिर हज़ार होंगे
भीड़ बढेगी
काव्य के नये सूरमा तैयार होंगे
आज दो है कल हज़ार होंगे

Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो