अठाईस की अमीरी
योजना अयोग्य की
योग्यता देखिए
जानता को
अठाईस की अमीरी के छलावे है
अपने शौक के लिए
पैतीस लाख के शौचालय है
अठाईस रुपये की अमीरी नहीं
जच रही
हां मानता हू
पहली बार अमीर जो हुए है
इतनी आसानी से नहीं पच रही
गाड़ी में पेट्रोल नहीं
मुह में दाना नहीं
मुन्ना मुन्नी की फीस भारी
पड़ी
पर ऑसू बहाना नहीं
सरकार ने आपको अमीर कर दिया
है
खुद को गरीब बताना नहीं
बी पी एल की कम कर दी है
लकीर
जो अठाईस से कम कमाए
वो ही फकीर
बेकार की नाराज़गी
फिजूल की हाय तोबा
जो करोडो देश का खायेंगे
बिना डकार के पचाएंगे
वो ऐसे ही
रास्ते पे थोड़ी ना बहाएंगे
करोड़ो की गंदगी है
मोड़ों पे थोड़े ना शुरू
होजाएंगे
कम से कम
पैतीस लाख का बनवाएंगे
शौक से सौचा मिटाएंगे
तब जाके बहाएंगे
: शशिप्रकाश सैनी
Comments
Post a Comment