किस्मत है खफा




किस्मत है खफा 
क्या मेरी खता
जख्मो के सिवा 
कुछ  भी  न मिला
पत्थर कर दिया 
दिल जो था मेरा 
सपने न कोई 
न इच्छा कोई

माटी  है माटी  है माटी  है
अरमा  माटी  कर चला 

: शशिप्रकाश सैनी

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो