इन्तेहान लेता रहेगा वो
मुराद एक बार में देगा नहीं वो
इन्तेहान लेता रहेगा वो
सब्र रखो की बरसात होगी
आज वीरान है कल आबाद होगी
मुश्किलात से डरना न बिखरना कभी
वो बदलता रहता है रंग-ए-ज़िंदगी
ख्वाब देखा है तो हौसला रखो
इन्तेहान लेता रहेगा वो
दिल की सुनो दिल की करो
तुफानो से मत डरो
पर है उड़ने के लिए उड़ो
तुफानो से डर घुटनों के बल ना चलो
सपनो को आजाद रहने दो
इन्तेहान लेता रहेगा वो
: शशिप्रकाश सैनी
Comments
Post a Comment