कलुआ ले गया गाड़ी जी
पेर्टोल पिगाया सारी जी कलुआ ले गया गाड़ी जी दिखने में कबाड़ी जी कलुआ ले गया गाड़ी जी पुणे में मौज मारी जी हम घुमे तो लोकल की सवारी जी कलुआ ले गया गाड़ी जी कलुआ कलह का कारण हुआ झगडालू रूप धारण हुआ आन का तेल आन की गाड़ी जी मुफ्त की करता सवारी जी हमने इच्छाए मारी जी कलुआ ले गया गाड़ी जी दिखने में कबाड़ी जी आन का सतुआ आन का घी हलुआ खाए काला जी साल से ज्यादा होगया न किया गाड़ी में सैर सपाटा पूछने पे कहा गयी गाड़ी पापा ने डाटा गाड़ी पे पडोसी का राज मम्मी हुई नाराज़ हम हो जाए लोकल वो सडको के सरताज भाई बहना सब नाराज़ कलुआ ले गया गाड़ी जी दिखने में कबाड़ी जी इतना न अच्छे हो जाइये अपनों को ही दूर पाइये दूसरा की हो मौज घर को तरसाइए इतना न अच्छे हो जाइये कलुआ ले गया गाड़ी जी दिखने में कबाड़ी जी : शशिप्रकाश सैनी