मुश्किलात में न भागे न मिले पीठ दिखाने वाले
मुश्किलात में न भागे न
मिले पीठ दिखाने वाले
खुदा ने दोस्त दिए डटकर साथ
निभाने वाले
जब रात घनी थी अंधेरा था
बहोत
रिश्ते थे हाथ पकड़ राह
बताने वाले
ज़िंदगी दर्द देती रही इश्क
गम देता रहा
ऐसे मिले यार जो रोते से
हँसाने वाले
और खुदा से दुआ क्या मांगता
“सैनी”
वो थे तेरी हर दुआ में हाथ
उठाने वाले
:शशिप्रकाश सैनी
जब रात घनी थी अंधेरा था बहोत
ReplyDeleteरिश्ते थे हाथ पकड़ राह बताने वाले
ज़िंदगी दर्द देती रही इश्क गम देता रहा
ऐसे मिले यार जो रोते से हँसाने वाले
SUNDAR
i am with kapil ...beautiful lines !
ReplyDeleteधन्यवाद कपिल जी , अल्का जी
ReplyDelete