मुश्किलात में न भागे न मिले पीठ दिखाने वाले

मुश्किलात में न भागे न मिले पीठ दिखाने वाले
खुदा ने दोस्त दिए डटकर साथ निभाने वाले

जब रात घनी थी अंधेरा था बहोत
रिश्ते थे हाथ पकड़ राह बताने वाले

ज़िंदगी दर्द देती रही इश्क गम देता रहा
ऐसे मिले यार जो रोते से हँसाने वाले

और खुदा से दुआ क्या मांगता “सैनी”
वो थे तेरी हर दुआ में हाथ उठाने वाले

:शशिप्रकाश सैनी 

Comments

  1. जब रात घनी थी अंधेरा था बहोत
    रिश्ते थे हाथ पकड़ राह बताने वाले

    ज़िंदगी दर्द देती रही इश्क गम देता रहा
    ऐसे मिले यार जो रोते से हँसाने वाले

    SUNDAR

    ReplyDelete
  2. i am with kapil ...beautiful lines !

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद कपिल जी , अल्का जी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

धड़कने को कोई दिल्लगी दे दे

Salary Monthly हैं

गमछा