ऐ खुदा भूलने का हुनर दे की हम उसे भुला दे


ऐ खुदा भूलने का हुनर दे, हम उसे भुला दे
बावफाई का सिला बेवफ़ाई, उसकी यादे भी जला दे

बेवफाई की दुनिया ये, दिल लगाना हैं गुनाह
या खुदा रहम कर बन्दों पे, जीने का हौसला दे

जीतनी भी सुन्दर काया, आँखों में सब माया
ये इश्क की जादूगरी, अच्छे अच्छो को बरगला दे

दिल खेल हैं, आप खिलवाड़, वो खिलाड़ी
यारो को भिड़ा दे, बरसों की दोस्ती हिला दे

रौंदे है दिल, मिट्टी में अरमा रौंदे है
बेवफ़ा को बेवफ़ा मिले ये सिला दे

वो बेवफ़ा थी लौट के आनी नहीं “सैनी”
मयकदा चल मय की मयकशी में उसे भुला दे

: शशिप्रकाश सैनी 

//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 

Comments

  1. वो बेवफ़ा थी लौट के आनी नहीं “सैनी”
    मैक़दा चल मै की मैकशी में उसे भुला दे
    wah-wah kya baat kahi hai Shashi!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो