होगए है आधे मेनेजर
यू तो हो गया हू मै आधा
मेनेजर
कहानी भी है अजीब मेरी
बड़ा टेढ़ा था ये सफर
छोड़ के मुंबई का शोर
निकले थे मैसूर की ओर
SDMIMD जान
लीजिए घर होगया था
कन्नड़ा
गोथिल्ला थी
दोस्त
मिले खास हसीन सफर होगया था
फिर
ना जाने कहा से बीमार होगए
दिल
करने लगा गडबड
हम
बेकार होगए
FMS का
लैटर जाने कहा से आ गया
बीमारी
में भी हौसला बड़ा गया
FMS में आने की ये लालसा थी
ICU में
थे मौत सर पे खड़ी थी
फिर
भी हमे FMS की पड़ी थी
ज़िंदगी
में पहली बार उड़े थे
बंगलौर
से सीधे बनारस उतरे थे
FMS का माहोल खुशनुमां था
BHU में पढ़ने का सपना था
देखते
देखते साल होगया
MBA भी
देखिए कमाल होगया
ये
था साल ये था सफर
हम
होगए है आधे मेनेजर
:
शशिप्रकाश सैनी
Comments
Post a Comment