होगए है आधे मेनेजर


यू तो हो गया हू मै आधा मेनेजर
कहानी भी है अजीब मेरी
बड़ा टेढ़ा था ये सफर
छोड़ के मुंबई का शोर
निकले थे मैसूर की ओर
SDMIMD  जान लीजिए घर होगया था
कन्नड़ा गोथिल्ला थी
दोस्त मिले खास हसीन सफर होगया था
फिर ना जाने कहा से बीमार होगए
दिल करने लगा गडबड
हम बेकार होगए

FMS  का लैटर जाने कहा से आ गया
बीमारी में भी हौसला बड़ा गया
FMS  में आने की ये लालसा थी
ICU  में थे मौत सर पे खड़ी थी
फिर भी हमे FMS की पड़ी थी
ज़िंदगी में पहली बार उड़े थे
बंगलौर से सीधे बनारस उतरे थे
FMS का माहोल खुशनुमां था
BHU में पढ़ने का सपना था
देखते देखते साल होगया
MBA  भी देखिए कमाल होगया
ये था साल ये था सफर
हम होगए है आधे मेनेजर

: शशिप्रकाश सैनी 

Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो