हँसना ज़िन्दगी है


ख़ुशी है एहसास है 
आपका मुस्कुराना ख़ास है
गम की लकीरों पे हँसी भारी है 
आप प्यारी 
आपकी मुस्कुराहट भी प्यारी है 
बिना हँसी के ज़िन्दगी अधूरी है
हँसना ज़रूरी है

भोला है चेहरा 
सुन्दर है आंखे 
फिर कैसे न मन में झाँके
आंखे मन में झाँकती है
इतनी छुट हर किसीको न दी है 
हँसना ज़िन्दगी है 

हँसिए मुस्कुराते रही ये 
आपका हँसना कीमती है 
हँसना ज़िन्दगी है 

दुनिया बुरी है 
बुरे है लोग 
दर्द पे न आंसू बहाए 
न रो ही पाए 
बुरी है दुनिया 
बुरे है लोग 

नटखट है दिखने में
और दिल में भलाई है
ये हँसी कहा से लाई है
हँसना खुदाई है 

न मोतीयो के मोल 
न सिक्को से तोल
इंसा बिक जायेगा 
बहोत है प्यार के बोल
आपकी हँसी अनमोल 

मुस्कराहट कुदरती है
दिल से जो निकली है 
दुनिया ढोंग है 
दुनिया नकली है
बस जो लबो पे थिरकी है
वाही हँसी असली है 
ये भी एक ढंग जीने का
ये भी रंग-ए-ज़िन्दगी है 
हँसना ज़िन्दगी है 

: शशिप्रकाश सैनी



Comments

Popular posts from this blog

धड़कने को कोई दिल्लगी दे दे

मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है

Salary Monthly हैं