सीने में अब तक कोई क़रार न मिला



सीने में अब तक कोई क़रार न मिला
प्यार पर लिखते रहे पर प्यार न मिला

दुनिया का दस्तूर न रास आता हमको
एतबार के बदले एतबार न मिला


जिसके गुनाह की सजा हम काटते रहे
बहुत तलाश किया पर वह गुनाहगार न मिला

बस रूश्वाईयो का होकर रह गया शिकार "सैनी"
दिल को दिल्लगी नहीं किसी मोड़ पे इंतजार न मिला

: शशिप्रकाश सैनी


Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो