Posts

Showing posts from 2011

अपनी गलतियों का भोझ आप ही ढोता हूँ

Image
अपनी गलतियों का भोझ आप ही ढोता हूँ गंगा खुद मैली हैं मै वहा पाप नही धोता हूँ पाप धोने के लिए बहोत हैं आंख के आँसू रात रो अंतर्मन पश्चाताप से ही भिगोता हूँ हम इंसानों ने कर दी गंगा इतनी मैली की गंगा माँ विलाप रही मै भी रोता हूँ एक दिन रूठ के चली जाएगी गंगा अनर्थ का बीज कुछ तुम बोते हो कुछ मै बोता हूँ सिर्फ लिखता हैं कुछ करता नहीं "सैनी" जहा माँ डूबती हैं मै स्याही में बस कलम डूबोता हूँ : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

अंदाज़ हैं ऐसा दिलवाला बच के किधर जाएगा

Image
अंदाज़ हैं ऐसा दिलवाला बच के किधर जाएगा घड़िया धीमे हो गयी लगता हैं समय ठहर जाएगा अगर तेरी तस्वीर कोई ले गया मैखाने में कभी नशा बोतलों में भरा हैं जो सारा उतर जाएगा नज़रो में हैं जादू भरा या हो कोई अप्सरा देखने वालो पे तिलिष्म असर कर जाएगा ये जलजला हैं कोई जैसे हुस्न-ए-अदा का मजबूत दिल बचेंगे कमज़ोर दिल बिखर जाएगा तस्वीर खीचने वाला खुशकिस्मत हैं बड़ा "सैनी" होती हैं जलन तस्वीरे बटोर के सारी घर जाएगा : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

ये ख़ासियत रही उस मुलाक़ात की

Image
ये ख़ासियत रही उस मुलाक़ात की जुबा कुछ कह न सकी आँखों ने सब बात की ये दुनिया हैं सब पैसे से चलते हैं खबर लेता नहीं कोई बिगड़े हालात की जो करते हैं लड़कियों पे छीटा-कसी न जाने किस घर के हैं उपज हैं किस ख़यालात की हमसे रूठी हैं यूँ बात भी करती नहीं नाराज़गी हैं न जाने किस रात की किस गम में भीगी हैं छत की सीढ़ियां " सैनी"  किसके जज़्बात छलके किस आंख ने इतनी बरसात की : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

मैं चलने के लिए बना था मैं उड़ न सका

Image
Photo Courtesy: Saishyam and Arun Photography रुकना साँस लेना मेरी ज़रूरत थी जब भी मैं रुका दुनिया ने कह दिया, मैं पीछें रह गया मैं चलने के लिए बना था वो कहते रहे, मैं उड़ न सका विचार बीज थे मैं मिट्टी था दुनिया से अलग सोचता मैं मिट्टी था बारिश की बूदों पड़े तो मैं खुशबू सूरज की रोशनी में जादू कि विचारों में जिंदगी भर दू उपजाऊ था पर था तो मैं मिट्टी ही कइयों ने समझाया सोना होना ज़रुरी है मिट्टी का नहीं है मोल सोना है अनमोल मुझें खलिहानों में होना था बारिश धुप में भिगोना था पर भट्टी में जलाया गया मुझें कि लोगो की चाह में सोना था पर मैं तो मिट्टी था मुझें मिट्टी ही होना था मैं चलने के लिए बना था मैं उड़ न सका क्या सोना होना इतना ज़रुरी है क्या सोना फसल बनेगा क्या सोना पेट भरेगा क्या सोना आसमान से बरसेगा और बीजो में जीवन भरेगा सोना कीमती है पर मैं भी हूँ अनमोल पर मुझें इतना तपाया गया कि मैं मिट्टी भी न रह सका विचार मेरे जल गए नसों में लड़ने की कूबत थी सब भाप बन निकल गए मैं चलने के लिए बना ...

एक मुट्ठी रेत की

Image
Saishyam and Arun Photography जमीं अब सरहदों में है आसमां मेरी हदों में है नदिया बांध सकता हूँ मैं  चाँद कदमो में है जो तुने बनाई थी दुनिया  आज मैंने जीत ली  मौत इशारे पे मेरे  पैरों में मेरे जिंदगी  खुदा होने लगा हूँ  बंदे करेंगे बंदगी  एक हाथ रखता हूँ मौत  दूजे में भरी है जिंदगी  रातो को दिन किया मैंने  इतनी भरी है रोशनी  बाटता हूँ गम  बाटता हूँ  खुशी  खुदा होने लगा हूँ  बंदे करेंगे बंदगी  मेरे अहंकार पे  बस उसने यही भेट दी एक मुट्ठी रेत की  मेरी तरफ फेंक दी कहा उसने  बांधलो इसे चल दो अभी गर एक चुटकी रेत भी  रास्ते में ना गिरे खुदा मैं भी कहूँगा  और मैं भी करूँगा बंदगी  शहर जीते थे मैंने जीते थे घर कई  पर एक मुट्ठी रेत भी मेरे हाथो में ना रह सकी  खुदा होने की जिद  उसने कइयों की दफ्न की एक मुट्ठी रेत की  मेरे अहं पे डाल दी  गलतियों की सजा बराबर है दी जिस...

कोयले से हिरा होना चाहता हूँ

Image
कोयले से हीरे होने की जलन ढूढ़ता हूँ दर्द ढूढ़ता हूँ चुभन ढूढ़ता हूँ काली घनी रात  जब हाथ को ना दिखे हाथ  मै चूल्हें टटोलता हूँ शोले दामन पे उड़ेलता हूँ हर रात जिंदगी जलाता हूँ की मै कोयले से हिरा  होना चाहता हूँ जो लकीरे पाप की  मेरे हाथो से मिटा दे अंगारा ऐसा हो  जो हाथ के साथ  लकीरे जला दे  कालिख की लकीरे धोना चाहता हूँ फिर से हिरा होना चाहता हूँ कालिख अपने साथ लिए चलता हूँ कोयला हूँ बस कालिख मलता हूँ दिल तोड़े हैं दिल जलाए हैं खंजर बेवफ़ाई की कई अरमानो पे चलाए हैं की अब जो छुएगा अपनाएगा  साथ घर ले जाएगा बस कालिख पाएगा  कोयला हूँ पश्च्याताप मांगता हूँ मुझे बना दे हिरा  वो आग मांगता हूँ दर्द चुभन मांगता हूँ जलन मांगता हूँ अब पापों का पतन मांगता हूँ जो बना दे इस कोयले को हिरा वो जतन मांगता हूँ : शशिप्रकाश सैनी  © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

रंग-ए-मोहब्बत

Image
सुबह की धुप हैं या पहली बरसात हैं मोहब्बत भी वही बात हैं आभास हैं की दिल के पास हैं पर एक दिन बादल आगे निकल जाएगा आज बरसा हैं कल कही और बरस जाएगा मोहब्बत हैं तो हैं पर ये जिंदगी नहीं हैं जिंदगी बिना इसके भी कट जाएगी कईयो की निपटी हैं हमारी भी निपट जाएगी फिर वही सुबह होगी फिर गुल खिलेंगे वो दुनिया नहीं हैं मेरे लिए की वो नहीं होगी तो दुनिया ही मिट जाएगी सासों की डोर तेरे पास नहीं हैं तू जमीं नहीं हैं मेरी तू मेरा आकाश नहीं हैं आंखे खुली तो ये सुनता रहा हर गुल के लिए बना हैं भवंरा पंखो को जोरो से फडफडाना हैं की गुल ढूँढना हैं गुलिस्ता बसाना हैं आग दे या पराग दे या की जलता चिराग दे किसी की आग मिटना हैं किसी के रंग मिलना हैं प्रीत रीत दुनिया की हमे यही गीत गाना हैं हैं भीड़ बहोत पर किसी को तो अपनाना हैं मोहब्बत चलन दुनिया का हमें ये चलन निभाना हैं मोहब्बत की ताकत इतनी की दुनिया बदल जाती हैं जहर काम ना आता मीरा मौत के चंगुल से निकल जाती हैं जब दर्द हो जाता हैं साँझा कोई हीर होता हैं कोई होता हैं राँझा यु रह...

अंधेरा हैं कितना

Image
रातो के हो गए हैं पुजारी की दिन की खबर नहीं हैं पैसो की हैं ये दुनिया मेरा ये शहर नहीं हैं दिन में भी ये जलाते हैं बत्तियाँ इतना ना जाने यहाँ अंधेरा हैं कितना आदमी अपने साये पे भी शक करता हैं हाथ हाथ मिलाने से डरता हैं पैसो से हर चीज तोलने लगा हूँ की मै भी पैसो की जुबाँ बोलने लगा हूँ नीद बेचता हूँ बेचता हूँ सांसे भी बेचे हैं त्यौहार बेचीं हैं उदासी भी हंसी बेचीं हैं आसू भी एक दिन बिक रही थी जिंदगी और मैंने बेच दी हर चीज का हैं दाम  दोस्ती बिकती हैं हो जाती हैं मोहब्बत भी नीलाम पैसो के दम रिश्ते हैं पैसो के दम मकान  पर कोई घर नहीं हैं क्यूकी ये मेरा शहर नहीं हैं जहा चाय की दुकान और वाडापाँव की गाड़ी थी मौसी से अन्ना तक सबसे पहचान हमारी थी उन्मुक्त परिंदा था सुबह का बाशिंदा था सूरज की सरपरस्ती में जिए  अपने पंखो को हवा दी खूब उड़े साँस फुली  मगर हौसला टुटा नहीं इन दीवारों में किसे अपना कहे जो पैसो से परे चाहे हमे  दोस्ती जहा मतलबी ना हो  हम बाज़ार में इतना रहे  की रिश्ते ब...

खुद अपनी किस्मते बनाई हैं

Image
सब कुछ माथे की लकीरों में नहीं हैं छुपा  कुछ तो किस्मत हमने भी बनाई हैं कभी पनपते सपनो को भट्टियो में झोखा हैं कभी बुझती लौ के लिए आंधियों से जान लड़ाई हैं कुछ तो किस्मत हमने भी बनाई हैं जब अंधकार था धुत्कार थी  जब हमसे रूठा संसार था  अपने हौसलों पे जिंदगी जी हैं जंगे अपनी अपने दम लड़ी हैं इस तरह थे लड़े  फिर ना ढलान थे ना चढाईयां थी हौसलों से पाटी थी जमीं फिर ना बची कोई खाईयां थी  ये हौसला पैदाइशी हमारे लहू में आया हैं कंकडो को पैरों तले दबाया हैं कटीली झाडियों से रास्ता बनाया हैं किस्मत बनाने के लिए इतना हैं लड़े  की हमने जिंदगी जलाई हैं तिनका तिनका ही सही  पर हमने खुद अपनी किस्मते बनाई हैं : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

अकेले हम चले कितना

Image
अंतरा : हसीं चेहरे हैं इतने की हसीं पूरा जमाना हैं बहोत सुनी हैं हम ने मोहब्बत की दास्ताँ किसी से दिल लगाना हैं किसी से दिल मिलाना हैं सुना था बिना प्यार जिंदगी अधूरी हैं इसलिए प्यार करना ज़रुरी हैं किसी गैर को इस तरह अपना बनाना हैं जिंदगी हैं सफर और हमे पूरा सफर बिताना हैं बचपन से यौवन का सफर किया अकेले उसके साथ बुढ़ापे तक जाना हैं उसके साथ जीना हैं उसके साथ मर जाना हैं की बस चंद सासों का ठिकाना हैं बाहों में बाहे डाल ये सफर बिताना हैं मुखड़ा : किसी का हो जाना था किसी से दिल लगाना था बाहों में किसी के खोजना था लंबा था सफर इतना अकेले हम चले कितना राह के रहगुज़र थे हमे भी साथी बनाना था : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

इश्क हैं ज़रा सा

Image
ये दिल भी हैं धडकता आंखे भी हैं फड़कती सर पे तेरा नशा हैं चढ़ा सा की इश्क हैं ज़रा सा इश्क की बदली हैं छाई की एक गई तो दुझी आई ढूढने से भी ना मिलेगी मेरे दामन में तन्हाई की ऊपरवाले ने इस तरह से मोहब्बत बरसाई की हो गयी मोहब्बत मेरी परछाई की साया लगता हैं मुझे बदला सा की मुझे इश्क हैं ज़रा सा जो दिल से मिला हो गये उसके न जात देखी न धर्म बाहों में खो गये उसके हाथ पकडे हैं हाथ मोडे गालो पे कईयों के हमने भी निशा छोडे रीत जिंदगी की रीत ये बनाई प्रीत हवाओ में हमने फैलाई जो मीत मिला मनमीत हो गया होठो पे थिरकता गीत हो गया जिंदगी की बस ये कमाई हैं की उसने दी हैं और हमने मोहब्बत बरसाई हैं दिलो में कईयों के हम ने जगह बनाई हैं रगों में नशा इश्क का इस तरह भरा सा की कई बार किया हैं हमने इश्क ज़रा सा : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

I m just a thought

Image
I can be a window Or a crow Whatever I thought I can be a lot This not my pitch But game is still same Words are my tools I m players without rules I just give them form And there is no norm I can swim I can dance I can play with every glance Language is no bar I will come my love Wherever you are I can play with yours You play with mine If you think I m a poet Then I m not I m just a thought This is my vocab That’s all I got I m stone you can throw A ballon you can blow I am just a feeling Which makes your face glow I m just a thought May be I m nice May be I m not : Shashiprakash saini © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

दीवारे

Image
ईट दर ईट हम दीवार बना रहे हैं हिफाज़त की कीमत आजादी से चूका रहे हैं कांच के टुकडो और कटीली तारो से घर सजा रहे हैं ईट दर ईट हम दीवार बड़ा रहे हैं रोशनदान छोटे हो गये हैं खिडकियों पे जालियां हैं फिर भी जरा सी सरसराहट से डर जाता हैं आज क्यों आदमी आदमी से मिलने में खौफ खाता हैं खुली हवाओ में रहने से वो इतन खौफ़जदा हैं की आज दीवारों का कद हम से भी ज्यादा हैं एक हल्की सी दरार भी इसे डरा देती हैं आखिर एक दिन दरारे ही दीवार गिरा देती हैं गर खतरा अंदर होगा ये नहीं झुकेंगी और आप दीवारें लांघ नहीं पाएंगे गर जिंदगी दीवारों में जियेंगें तो एक दिन दीवारों में मर जाएंगे जरा सी बात अब लोगो को बरदास्त नहीं सालो के रिश्तों पे ये ईट गिरा देता हैं दिल के करता हैं टुकड़े और दीवारे उठा देता हैं जहाँ भी जाता हैं बस दीवारे बना देता हैं बडों की गलतियों की सजा रिंकू क्यों पाता हैं दीवार पार का टिंकू अब खेलने नहीं आता हैं बड्डपन की दीवारों में बचपन बट जाता हैं बड़प्पन बस दीवारे उठाता हैं : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash sa...

आओ दिवाली मनाओ

Image
खत्म करो वनवास और घर आ जाओ गर रूठे हो अपनों से आज गले लगाओ खुशी के दिये जलो रंगीन बत्तीयों से घर सजाओ आओ दिवाली मनाओ वनवास खत्म करो वापस आजाओ श्री राम की भांति बनो तो घर अयोध्या गर घर अयोध्या तो शहर अयोध्या चमक धमक तो ठीक हैं गर श्री राम के कुछ संस्कार अपनाओ दीप मन का जलेगा तन प्रकाशित हो जायेगा ये संस्कार लाओगे और वाणी को शीतल बनाओगे तो हर भ्राता में भरत लक्षमण पाओगे : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

आरूश

Image
सदियों का अंधेरा  अब हैं छट रहा  सूरज की किरण हैं हैं आरूश जग रहा  उसके हैं सब बच्चे  क्यों हैं लड़ते  किस ने की हैं ये दीवारे खड़ी हैं ये किसकी गलती  अपनी हैं लकीरे  ये अपनी गलती  अपने ही जब बच्चे  आपस में मरे  किस बाप को ये अच्छा लगे  एक का करे शोषण दूसरा  तो रोता हैं वो भी  तब आंखे हैं बरसे  बरसे आस्मां सदियों का अंधेरा  अब हैं छट रहा  सूरज की किरण हैं हैं आरूश जग रहा  कंधे एक से हैं सूरत एक सी सड़के हैं समतल  हैं गढे नहीं पूरी अब जमीं हैं  हैं पूरा आस्मां तेरे दिल में मेरी भी जगह  तू भी मेरे दिल में बसता  तू भाई हैं मेरा मै भाई तेरा  सदियों का अंधेरा  अब हैं छट रहा  सूरज की किरण हैं हैं आरूश जग रहा  ठंडी हैं पवन  बैहतर हैं सतह  अपने हैं पर्वत  अपनी नदिया  आ तैर के देखते  हैं जाते कहा  सूरज की किरणे लाती रौशनी  आरूश जग चूका...

हूँ दिया

Image
हूँ  दिया की मै दुनिया को उजाला देता रात भर जलता सवेरे को सहारा देता औरो के लिए खुद को जला देता रोशनी मेरा धर्म अंधेरे से लड़ना कर्म जब भी हो ज़रूरत कतरा कतरा मै जला देता हूँ दिया की मै दुनिया को उजाला देता सपनो को हवा देता हौसले बढ़ा देता और फासले घटा देता जो चहक जगाता जो महक पास लाता उन आशियानों को बस छुने भर से हूँ जला देता की दिया हूँ दुनिया को मै उजाला देता और घर अपना खुद ही जला देता अरमा उम्मीदे और प्यार सब मेरे लिए पाप हैं दिया होने का यही अभिशाप हैं मोहब्बत को पर तो लगता पर पास आ जाये तो झुलसता आखिर उनको भी राख हूँ मै बनाता की दिया हूँ दुनिया को मै उजाला देता दिया हूँ भुझने पे सिर्फ धुआ देता और रोशनी को दुआ देता जब सूरज छुप जाएगा फिर कोई दिया आएगा खुद जलेगा और दुनिया को उजाला देगा की दिया हूँ दुनिया को मै उजाला देता : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

ये जिंदगी है क्या

Image
जब पैसो के पहाड़ ही दिखे  फूल की घाटियां न दिखे अब नहीं मै तितलिया ढूढता ये जिंदगी हैं क्या मै खुद से पूछता  ये जिंदगी हैं क्या बस दिन भर दौड़ता  हूँ तन से मै थका  मन भी हैं थका  बन गया हूँ मै धोबी का गधा  ये जिंदगी हैं क्या मै खुद से पूछता  ये जिंदगी हैं क्या किसी भी फल पे नहीं लगाता निशाना  सब पैसो से तोलता  रिश्तों में भी नफा नुकशा ही देखता  ये जिंदगी हैं क्या मै खुद से पूछता  ये जिंदगी हैं क्या College canteen  में भुखड़ था बड़ा  प्लेटो पे था मै टुटता  अब 5 star की seat और खाली हैं जगह  ऐ दोस्त आ के बैठा जा  ये जिंदगी हैं क्या मै खुद से पूछता ये जिंदगी हैं क्या किस्मत बनाने के लिए  मै इतना भागा प्यार रूठा हैं पड़ा  घर पीछे रह गया  ये जिंदगी हैं क्या मै खुद से पूछता  ये जिंदगी हैं क्या : शशिप्रकाश सैनी //मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook में उपलब्ध  Cl...

दुआ लाया हूँ

Image
तोहफे नहीं लाया हूँ मै बस दुआ लाया हूँ कड़कती धुप में बचा सके ऐसी बदलियाँ लाया हूँ अगर राह के कंकड न हटा सकू चलेंगे नंगे पैर की मै अपने चप्पल छुपा आया हूँ जाम कोई भी मेरे लबो पे आता नहीं कभी पर मै तेरे लिए जिंदगी का नशा लाया हूँ मै कवी हूँ कोई महल नहीं ला सकता हूँ खुशी मै सिर्फ शब्दों में जता सकता हूँ स्कूल की दीवारे लान्गते कलंदर थे सिनेमा की सीटों के जब सिकंदर थे मै उन दिनो की सदा लाया हूँ तोहफे नहीं लाया हूँ मै बस दुआ लाया हूँ : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

भट्टी चढ़ा रक्खी हैं

Image
Photo Courtesy: Saishyam and Arun Photography सबने जिंदगी की आग पे भट्टी चढ़ा रक्खी हैं कोई पकाता हैं सपने किसी ने जिंदगी अपनी जला रक्खी हैं चाहे पत्थर हो तोड़ता या कोडिंग का निशाचर यहाँ सब हैं कलंदर सब ने अपनी लकड़िया जामा राखी हैं जिंदगी की आग पे भट्टी चढ़ा रक्खी हैं बचाता रहता हैं भट्टी को हवाओ से अधपकी खिचड़ीया किसे अच्छी लगती हैं जिंदगी की आग पे भट्टी चढ़ा रक्खी हैं कंधो पे भार घर का दिल पे मोहब्बत का क़र्ज़ हर फ़र्ज़ निभाने के लिए जिंदगी अपनी जला रक्खी हैं जिंदगी की आग पे भट्टी चढ़ा रक्खी हैं एक दिन तो अपने लिए बना ले कुछ थोड़ी चढ़ा ले कुछ थोड़ी आग कम ही रहने दे थोड़ा मुस्कुरा ले कुछ एड़िया रगड कोडिंग कर या जमीं को समंदर करके जहाँ से मिले वो लकड़ियाँ उठा लेता हैं फिर जिंदगी जलाता हैं और भट्टी चढ़ा देता हैं : शशिप्रकाश सैनी //मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook में उपलब्ध...

जीना चाहते है फिर से बचपन की तरह

Image
हम से अब नहीं मिलता वो बचपन की तरह इतने बड़े जो हो गए हैं हम भी रूठे रहते हैं उससे बड़प्पन की तरह एक जमाना था उसका दर था हमारे घर के आगन की तरह जिन ईटो पे बैठ बाते किया करते थे वो ईटे जाने कब हमारे दरमियान दीवार हो गयी अब रोकती हैं हमे बंधन की तरह जानते हैं तुम भी मिलना चाहते हो हम भी आना चाहते हैं फिर भी तने हैं हम अकड़ी गर्दन की तरह कोई चीज़ तेरी मेरी न थी सब हमारी थी आज यूँ हैं की खुशी क्या गम में भी दूर रखते हो हमे दुश्मन की तरह बहुत जी लिए हम बड़े हो के बड़प्पन की तरह कोई लौटा दे हमारे दोस्त की हम हँसना और जीना चाहते हैं फिर से बचपन की तरह : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved