कोशिशें हज़ार की
कोशिशें हज़ार की
हमारी भी कहानी हो प्यार की
हाल-ए-दिल हम बताएँ
उन्हें भी कुछ बताना हो
मेरी कहानी में भी
रूठना मनाना हो
कोशिशें हज़ार की
दरख्तों तले बैठे
बिताई कई घडियां इंतज़ार की
फल कोई हम पे भी गिरे
Newton ने खोजी Gravity
हम प्यार खोज लें
कोशिशें हज़ार की
इजहार की ऐतबार की
पूरा law of motion लगे
जब
कोई न रोके
तो
काहे रुके
कहानी
प्यार की चलती चले
कोशिशें हज़ार की
बढ़े कहानी हमारे भी प्यार
की
हम Magnet के North pole
वो South pole सी
पर वो पगली भौतिकी के
नियम भी न समझी
हम जितना भी गए पास
वो दूर ही रही
कोशिशें हज़ार की
पर
हाथों उभर न पाई
लकीरे
प्यार की
Aakhiri ki panktiyan atti uttam hai Shashi :)
ReplyDeleteKeep posting :)
Jay
http://road-to-sanitarium.blogspot.in/
प्यार की लकीरें अपने आप ही उभर आती हैं ... पता नहीं चलता ...
ReplyDelete