कोशिशें हज़ार की


कोशिशें हज़ार की
हमारी भी कहानी हो प्यार की
हाल-ए-दिल हम बताएँ
उन्हें भी कुछ बताना हो
मेरी कहानी में भी 
रूठना मनाना हो


कोशिशें हज़ार की
दरख्तों तले बैठे
बिताई कई घडियां इंतज़ार की
फल कोई हम पे भी गिरे
Newton  ने खोजी Gravity
हम प्यार खोज लें


कोशिशें हज़ार की
इजहार की ऐतबार की
पूरा law of motion लगे
जब कोई न रोके
तो काहे रुके
कहानी प्यार की चलती चले


कोशिशें हज़ार की
बढ़े कहानी हमारे भी प्यार की
हम Magnet के North pole
वो South pole  सी
पर वो पगली भौतिकी के
नियम भी न समझी 
हम जितना भी गए पास
वो दूर ही रही


कोशिशें हज़ार की
पर हाथों उभर न पाई
लकीरे प्यार की


: शशिप्रकाश सैनी 



//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 

Comments

  1. Aakhiri ki panktiyan atti uttam hai Shashi :)

    Keep posting :)

    Jay
    http://road-to-sanitarium.blogspot.in/

    ReplyDelete
  2. प्यार की लकीरें अपने आप ही उभर आती हैं ... पता नहीं चलता ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो