कहानी Surf की
इसके रहते दागो को
न मिला आराम
न करे सस्ता काम
जहाँ लगे वो पूरा किलो
Surf बस आधा किलो
दागो की बंद करे दुकानदारी ये
इसलिए
Surf की खरीदारी में ही समझदारी है
घंटो की रगडन में रगड़े
दाग लगे थे तगड़े तगड़े
डारने लगे दाग
अच्छे अच्छे गए भाग
दागो को बनाने अपना निवाला
Surf लाया है powder
ब्लू
ब्लीच नीबू की शक्ति वाला
चाहे तो पूछ लीजिए अपनी नानी से
Surf excel दाग
निकाले आसानी से
लाल
रहेगा लाल
पीला
पीला रहेगा
दागो
का है ये दुश्मन
रंगों
का नहीं है
कपड़ो
को करे बेरंग नहीं
दाग
निकाले रंग नहीं
धब्बों
का नहीं छोड़ता Clue
Red के
लिए Blue
जो
रोज है कमाता
घर
आधा किलो ना लाता
उसको
भी पहने थे कपड़ें धुले
चिंता
में न घुले
Surf का ये Magic
sachet में भी मिले
चल
घर चल कपडे धुले
जीने
को साल महीना है
बारिश
में भीगेंगे
कीचड़
में खेलेंगे
मुश्किलें
चाहे हो जैसी
सीने
पे सीने पे
सीने
पे ले लेंगे
कीचड़
से डरना ना
न
धूल से भागूँगा
कमरों
में कैद नहीं होंगें अब
खेल
जवानी के सब खेलेंगे
सीने
पे दाग सब ले लेंगे
मन
अच्छा तो हम भी अच्छे है
Surf कहता
है दाग अच्छे है
जब
कपडो पे Surf लगाओगे
ढूंढने
से भी ना पाओगे
दाग ढूंढते रह जाओगे
काहे पड़े घंटो की खिटपिट
में
ये दाग निकाले मिनट में
जगह मशीनों ने ले ली
Bucket की महबूबा से
Machine कैसे पटेगी
इस
के लिए तो
Surf Excel Matic लगेगी
तब
जाके बात बनेगी
Common sense यहाँ
लगाइए
Machine के लिए Matic लाइए
ये
पानी भी बचाए
बचाए
रंग भी
दागो
से करे जंग भी
बच्चे
खेले कूदे बच्चे लगे
Surf हाथों में हो
तो
दाग भी अच्छे लगे
सालो
से वफादार रहा
दागो
पे असरदार रहा
घरों
में मशीन आई
तो
बदला मशीन के लिए
भिड़ता
रहा धब्बों से
हमारे
बेहतर दिन के लिए
अब
जब समय कीमती है
ये
आया है समय बचाने
कपडो
में महीने साल ना बिताइए
अपनों
में रहिए हँसे मुस्कुराईए
ठंडी
हवा ले
चाँद
की चाँदनी
सूरज
की रोशनी देखे
दाग
काम है Surf का
Surf को
दीजिए
अब
ना Soaking कीजिए
हर
लम्हा जीजिए
: शशिप्रकाश सैनी
Too good ... Amazing rhyming :)
ReplyDeleteधन्यवाद अंजलि जी
Deletegood one boss!
ReplyDeleteधन्यवाद दिवाकर जी
DeleteThat was a wonderful poem, Satish. This must have made HL very very happy:))
ReplyDeleteAll the best..
Sorry, I stepped in very late :(
धन्यवाद पांचाली जी
Deleteवैसे मेरा नाम सतीश नहीं शशि है
apart from a good rhyme i found it entertaining..nyc one shashi, keep it up...all d bst :)
ReplyDeleteधन्यवाद अल्का जी
Delete:(( that was a slip...shashi.
ReplyDelete