हिस्से मेरे इंतज़ार रखा है


हिस्से हिस्से मेरे
इंतज़ार रखा है

ठोकर ठोकर खाई मैंने
पत्थर होने वालो से
पीठ मेरी ही जख्मी है बस
सीने है वार नहीं
दिल को तब से
मार रखा है
हिस्से हिस्से मेरे
इंतज़ार रखा है

शीशा शीशा दिल मेरा
मै दिल से मजबूर हुआ
उसका था जी पत्थर सब
मारे टुकड़े चूर हुआ
दिल को तब से
मार रखा है
हिस्से हिस्से मेरे
इंतज़ार रखा है

समझे दिल को दिल ही जी
समझे कोई सामान नहीं
ऐसी उस दिलवाली का
कब से करता इंतज़ार यही
दिल में जिसके
प्यार रखा है
हिस्से हिस्से मेरे
इंतज़ार रखा है


: शशिप्रकाश सैनी

Comments

  1. awesome sir ,its a beautiful creation
    दिल में जिसके
    प्यार रखा है
    हिस्से हिस्से मेरे
    इंतज़ार रखा है ....i loved these lines the most

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. धन्यवाद सब्यसाची जी

      Delete
  3. धन्यवाद विजय जी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो