किसी को खुदा ना बनाए
किसी
को खुदा ना बनाए
इंसा
ही समझे
इंसानों
की बेवाफई की आदत है
जब
खुदा खुद दगा देगा
तो
इंसा क्या करेगा
आज
जिसको देवता समझेंगे
कल
वो पत्थर हो जाएगा
न
तडपेगा आप के लिए
न
चाहेगा
इबादत
की न लगाए आदत
की
आज धडकता दिल है
कल
खुदा हो जाएगा
:
शशिप्रकाश सैनी
Nice work... Keep blogging :)
ReplyDeleteधन्यवाद विजय जी
ReplyDelete