ये नहीं मालूम क्या होगा उसके जाने के बाद
ये नहीं मालूम
क्या होगा उसके जाने के बाद
पर ज़िन्दगी ज़िन्दगी हो गयी थी
उसके आने के बाद
आइने घर के हमारे मुस्कुराने लगे
की हम भी अब इंसा नज़र आने लगे
जाने क्या हो गया था
हमको प्यार हो जाने के बाद
: शशिप्रकाश सैनी
जाने क्या हो गया था हमको प्यार हो जाने के बाद
ReplyDeleteबस 'रब' उसी में नज़र आने लगा।
इन्दु जी आपसे बेहतर भाव कौन समझेगा
Deleteधन्यवाद