ये नहीं मालूम क्या होगा उसके जाने के बाद

ये नहीं मालूम 
क्या होगा उसके जाने के बाद
पर ज़िन्दगी ज़िन्दगी हो गयी थी 
उसके आने के बाद
आइने घर के हमारे मुस्कुराने लगे
की हम भी अब इंसा नज़र आने लगे
जाने क्या हो गया था 
हमको प्यार हो जाने के बाद

: शशिप्रकाश सैनी

Comments

  1. जाने क्या हो गया था हमको प्यार हो जाने के बाद
    बस 'रब' उसी में नज़र आने लगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. इन्दु जी आपसे बेहतर भाव कौन समझेगा
      धन्यवाद

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो