दिल को लगी अब की मोहब्बत की बीमारी हैं


दिल को लगी अब की मोहब्बत की बीमारी हैं
बटुआ कराहे हैं मेरा की तेरा इश्क बड़ा भारी हैं

कभी लूटे हैं KFC में कभी आए MacD के काम
मेरी महबूबा बड़ी भुक्कड़ हैं ये जनहित में जारी हैं

सिनेमा में लुटाती हैं प्यार जैसे हो मंदिर के द्वार
कभी रणबीर की दीवानी कभी इमरान की खुमारी हैं

Bike हैं मेरी त्रसत हमेसा रखती हैं उसको व्यस्त
सुना है पेट्रोल के मुनाफे में लडकियों की हिस्सेदारी हैं

बहोत कराती हैं खर्च बटुए को लगा हैं मर्ज
इस बार तेरी अच्छी Bad Debt की तैयारी हैं

Inflation हैं तगड़ा छोड़ दे रुपये से झगडा "सैनी"
मोहब्बत इश्क प्यार इनदिनों बड़ा हानिकारी हैं

: शशिप्रकाश सैनी


Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो