हो रहा भारत निर्माण
रुपया गिरता निकले प्राण
डॉलर कब से मार रहा हैं
सौ तक अब जाना आसान
फिर भी अकड़े झूठी शान
हो रहा भारत निर्माण
अब तक बोले जाना नहीं
भूखे मुह में दाना नहीं
वोट के बदले दू सामान
कांग्रेस खोले खाद्य दुकान
हो रहा भारत निर्माण
फौजी का सर कट जाए
मुह से फूटे बोल नहीं
और आतंकी मारा जब
खड़े हुए है इनके कान
हो रहा भारत निर्माण
सुखी हैं बंजर हैं
चारो ओर ये मंजर हैं
खेतो में अब फसल नहीं
पेड़ो पे लटके किसान
हो रहा भारत निर्माण
जो तलवारे भाज रहे
न अमर जवान की लाज रहे
उन पे ऊँगली एक नहीं
निहत्थो पे गोली बाण
हो रहा भारत निर्माण
घोटाले पे घोटाला
नए नए जो काण्ड किये
पिछला लगता छोटा सा
करते सारा सीना तान
करते सारा सीना तान
हो रहा भारत निर्माण
पप्पू बोले भूख नहीं हैं
कपड़ा रोटी धुप नहीं हैं
निर्धनता मन में बसती हैं
इसको ना तू तन का जान
हो रहा भारत निर्माण
जो महीने तक चलती थी
बिच राह में दम तोड़े
तनख्वाह आंखे नम हो रे
दानी जो थे मांगे दान
हो रहा भारत निर्माण
इतने पे ना माना हैं
इसको देश डूबना हैं
कहता मिलो चल के आए
मिलो अभी जाना हैं
आपको भी कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDelete