थमे हम आप ही




थमे हम आप ही दुनिया की करे बात क्या
मंजिल पड़ाव और मेरा रास्ता कहा गया
उन निगाहों ने ऐसे किए हालात क्या
उनको देखे और फेरे मुह अनजान से
गर्दन मुडी नहीं दिल से न रहा गया
एक तू कुछ कहती नहीं
और तेरी आँख चुप रहती नहीं
आँख झपकेंगी तिलिस्म जाएगा तेरा
सच कहता हू
ये ही वजह रही की हम खड़े रहे ईमान से


: शशिप्रकाश सैनी 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो