घोटाला चालीसा
कोयला लूटे
लूट रहे थे 2G
इतने से न भूख मिटे
लूट चले तब तक
जब तक डायन की मर्जी जी
न नियम न कानून कही
अब की पूरी हद कर दी
40 लाख थोरियम खाए
जितना हो उतना भर लाए
नदी नहर और पेड़ पहाड़
सड़क सड़क ये लूटे यार
लूटन की इच्छा हो मन में
लूट चले पूरा संसार
कोयला खाया लोहा खाए
अब खाए तांबा और जस्ता
अंग्रेजो ने खाया ढेला
ये चट पहाड़ करे
रानी की जो
जितना करता जय है
उतना हिस्सा उसका तय है
: शशिप्रकाश सैनी
tooooo good!
ReplyDelete