कोशिशें हज़ार की
कोशिशें हज़ार की हमारी भी कहानी हो प्यार की हाल-ए-दिल हम बताएँ उन्हें भी कुछ बताना हो मेरी कहानी में भी रूठना मनाना हो कोशिशें हज़ार की दरख्तों तले बैठे बिताई कई घडियां इंतज़ार की फल कोई हम पे भी गिरे Newton ने खोजी Gravity हम प्यार खोज लें कोशिशें हज़ार की इजहार की ऐतबार की पूरा law of motion लगे जब कोई न रोके तो काहे रुके कहानी प्यार की चलती चले कोशिशें हज़ार की बढ़े कहानी हमारे भी प्यार की हम Magnet के North pole वो South pole सी पर वो पगली भौतिकी के नियम भी न समझी हम जितना भी गए पास वो दूर ही रही कोशिशें हज़ार की पर हाथों उभर न पाई लकीरे प्यार की : शशिप्रकाश सैनी //मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook में उपलब्ध Click Here //