ज़िन्दगी अरमानो का खज़ाना हैं
कभी ख़ुशी कभी गम
का आना जाना हैं
ज़िन्दगी अरमानो का खज़ाना हैं
दर्द दिखाना हैं
प्यार जताना हैं
हम भी हैं इंसा
ये दुनिया को बताना हैं
ज़िन्दगी अरमानो का खज़ाना हैं
कौन हैं इश्क मेरा
अब नहीं छुपाना हैं
दिल खोल के दिखाना हैं
ज़ज्बातो को शब्दों में समाना हैं
ये कवि तेरा ही दीवाना हैं
ज़िन्दगी अरमानो का खज़ाना हैं
बचपन से यौवन का सफ़र हैं ये
तो बुढ़ापा भी आना हैं
महबूब की बाहों में
ये सफ़र बिताना हैं
ज़िन्दगी अरमानो का खज़ाना हैं
हर पल में जीना
जाने कब मर जाना हैं
बस चंद सांसो का ठिकाना हैं
जीतनी भी मिली सांसे
बस हँसना
और दुनिया को हँसाना हैं
ज़िन्दगी अरमानो का खज़ाना हैं
: शशिप्रकाश सैनी
बस चंद सासों का ठिकाना है
ReplyDeleteजीतनी भी मिली सासे
बस हसना
और दुनिया को हसाना है
ज़िन्दगी अरमानो का खज़ाना है
बहुत-बहुत सुंदर भाव लिये हुए रचना।
सराहना हेतु आभार
ReplyDelete