हँसे मुस्कुराए या हम आंसू बहाए
दर्द मेरी मंजिल हैं और प्यार हैं सफ़र
जब भी बसाता हूँ घर
जाता हूँ किस्मत की नज़रो से उतर
बसाए हैं मैंने कई बार घरोदे
पर कम दी हैं उसने इश्क की उम्र
दर्द मेरी मंजिल हैं और प्यार हैं सफ़र
जो जख्म देता हैं मुझे हरदम
उसे अपना रहनुमा कैसे बनाए
क्यों जाए उस दर और क्यों सर झुकाए
आँखों से बहता हैं लहू
अपनों ने दामन छोड़ा यूँ
अब आप बीती किसे सुनाए
झोली मे ईनाम नहीं बस सजाए
हँसे मुस्कुराए या हम आंसू बहाए
दिल-ऐ-हाल बताए तो किसे बताए
इन दिनों मालूम नहीं घर का पता
कोई रास्ता दिखाए कुछ तो बताए
हम जाए तो कहा जाए
इस शहर से दोस्ती नहीं
कोई जानता नहीं अजनबी हूँ मै
कोई मरहम लगाए तो क्यों लगाए
हैं अब भी दुनिया के सवालो मे
छुपी बैठी हैं ख्यालो मे
उसे भुलाए तो कैसे भुलाए
वो मैकदा कहा
जहा मिलती हैं ख़ुशी प्यालो में
हमे भी बताए हमे भी दिखाए
: शशिप्रकाश सैनी
Translation of this poem
© 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved
जब भी बसाता हूँ घर
जाता हूँ किस्मत की नज़रो से उतर
बसाए हैं मैंने कई बार घरोदे
पर कम दी हैं उसने इश्क की उम्र
दर्द मेरी मंजिल हैं और प्यार हैं सफ़र
जो जख्म देता हैं मुझे हरदम
उसे अपना रहनुमा कैसे बनाए
क्यों जाए उस दर और क्यों सर झुकाए
आँखों से बहता हैं लहू
अपनों ने दामन छोड़ा यूँ
अब आप बीती किसे सुनाए
झोली मे ईनाम नहीं बस सजाए
हँसे मुस्कुराए या हम आंसू बहाए
दिल-ऐ-हाल बताए तो किसे बताए
इन दिनों मालूम नहीं घर का पता
कोई रास्ता दिखाए कुछ तो बताए
हम जाए तो कहा जाए
इस शहर से दोस्ती नहीं
कोई जानता नहीं अजनबी हूँ मै
कोई मरहम लगाए तो क्यों लगाए
हैं अब भी दुनिया के सवालो मे
छुपी बैठी हैं ख्यालो मे
उसे भुलाए तो कैसे भुलाए
वो मैकदा कहा
जहा मिलती हैं ख़ुशी प्यालो में
हमे भी बताए हमे भी दिखाए
: शशिप्रकाश सैनी
Translation of this poem
Love is my
journey and pain is destination
Whenever I tried to be in relationship
Luck is not
in my favor
Been in
relationship many times
All was
temporary none was permanent
Love is my
journey and pain is destination
Who always
hurts me
Why should
I surrender to him
Why should
I go there and bow down
Blood comes
from my eyes
no one is
there to stand for me
to whom I
tell my story
Should I
laugh should I smile or should I cry
To whom I
tell my sorrows
These days
I forgot way back to home
Then where
should I go
I am
stranger to this city
Why would
anyone help me
She is
still in my memories
I am unable
to forget her
Tell me the
bar/pub
Where I can
get happiness in glasses
Tell me
show me
© 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved
Comments
Post a Comment