सब मुखौटा भीड़ है



सब मुखौटा भीड़ है
कोई चेहरा नहीं असली यहाँ


अब तक
धोखा रहा इंसान का
एक मुखौटा मुस्कान का


कुछ मुखौटे दोस्ती के
कुछ मुखौटे प्यार के
इजहार के इकरार के
इंकार के
बिकता सब कुछ यहाँ
कुछ की कीमत सिक्के
कुछ की नोट हजार के


सारी समझ दुनिया के लिए
घर के लिए कुछ नहीं
ये पहनते मुखौटा समझदारी का


हाथों में खंजर लिए चलते है
पीठ मिलने का इन्तजार बस
ये घूमते मुखौटा लगा के वफादारी का


: शशिप्रकाश सैनी 

Comments

Popular posts from this blog

धड़कने को कोई दिल्लगी दे दे

मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है

Salary Monthly हैं