पत्थर हो जाती हैं




चेहरे से मुस्कान गई
न बोले न हँसती हैं
नैना ऐसे पथराए
जैसे वीरानी बस्ती हैं


छूने से पत्थर हो जाए
बात न माने मेरी
हाथ लकीरों से खेल
ये प्यार की हेराफेरी


नई नई ये बात नहीं
अक्सर हो जाती हैं
छूने से क्या हो जाता
पत्थर हो जाती हैं


चाहे कुछ हालात रहे
मेरे छूने से जज्बात जमे
रिश्तों से सब गर्माहट
फुर्र(छू) हो जाती हैं
नई नई ये बात नहीं
अक्सर हो जाती हैं


उससे बात बढ़ाऊ क्या
दिल के हालात बताऊ क्या
गर बोलू दो बोल कभी
तो पत्थर हो जाती है
नई नई ये बात नहीं
अक्सर हो जाती हैं


न कोई दिल तक आ पाए
हाथों इश्क फिसल जाए
धड़कन खो जाती है
रिश्ता सब मर जाता हैं
पत्थर हो जाती है
नई नई ये बात नहीं
अक्सर हो जाती हैं


: शशिप्रकाश सैनी


//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 


Comments

  1. बहुत ही सार्थक प्रस्तुति,आभार.

    ReplyDelete
  2. thodi confusion hai boss,iss kavita ka arth saaf nahin hai

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद राजेंद्र जी ,विशाल जी,मिनाक्षी जी
    सिफ़र कभी फुर्सत में बताऊंगा अर्थ

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो