साक्षात्कार शशि और उसकी कविताओं का
साक्षात्कार के कुछ अंश, पूरा पढने के लिए इस लिंक पे जाए
उत्तरप्रदेश के जौनपुर में जन्मा हूँ, महाराष्ट्र के पनवेल में पला हूँ
डिग्रियों की मानू तो इंजीनियर और एम् बी ए हूँ
हरकतो से मै कवी हूँ, कभी कैमरा कभी कलम
माध्यम अलग अलग हैं , पर दोनों से मै करता कविता ही हूँ
शौक बोलू या जिंदगी यही हैं कलम और कैमरा
पिछले दो साल से BHU में MBA कर रहा था
वहां से भी एक शौक ले आये हैं
घाट चाट गलियां बहुत घूमी, अब घुमक्कड़ हो चले हैं
दो ब्लॉग है मेरे शशि की कविताये
और नव भाचित्रक
जैसा मै हूँ वैसे मेरे ब्लॉग हैं
'मन की मर्जी पे मै थिरकने वाला
दूजे इशारो मै नाचता नहीं
जब भी धडकनों ने कही
... बेहद प्रभावशाली साक्षात्कार
ReplyDelete