साक्षात्कार शशि और उसकी कविताओं का

मित्र और Desire v/s Destiny  के ब्लॉगर राहुल मिगलानी द्वारा किया गया मेरा साक्षात्कार 


साक्षात्कार के कुछ अंश,  पूरा पढने के लिए इस लिंक पे जाए



उत्तरप्रदेश के जौनपुर में जन्मा हूँ, महाराष्ट्र के पनवेल में पला हूँ
डिग्रियों की मानू तो इंजीनियर और एम् बी ए हूँ
हरकतो से मै कवी हूँ, कभी कैमरा कभी कलम 
माध्यम अलग अलग हैं , पर दोनों से मै करता कविता ही हूँ
शौक बोलू या जिंदगी यही हैं कलम और कैमरा
पिछले दो साल से BHU में MBA कर रहा था
वहां से भी एक शौक ले आये हैं
घाट चाट गलियां बहुत घूमी, अब घुमक्कड़ हो चले हैं


दो ब्लॉग है मेरे शशि की कविताये


जैसा मै हूँ वैसे मेरे ब्लॉग हैं

'मन की मर्जी पे मै थिरकने वाला
दूजे इशारो मै नाचता नहीं
जब भी धडकनों ने कही
कलम चल दी '


//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 

Comments

  1. ... बेहद प्रभावशाली साक्षात्कार

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो