एक टोकरी सूरज



रात टल चली है
की दिन हो आया
एक टोकरी सूरज
दूजे में चाँद छुपाया

तारे सारे बिन बिन डाले
बिन डाले आकाश
स्लेट अपनी साफ यूँ करता 
नई सुबह नई आश
काले से हुआ लाल
लाल हुआ नीला
क्या चमत्कार दिखलाया


एक टोकरी सूरज
दूजे में चाँद छुपाया


होने को क्या हो जाए
समय पे ना ये आए
सुबह नहीं ये लाए
कैसे हम जग पाए
जग त्राहि त्राहि गाए
भूले से भटके से
जब टोकर में कुछ न लाया


एक टोकरी सूरज
दूजे में चाँद छुपाया


चिडियों की चहक भरी
फूलों की महक भरी
टोकर का ढक्कन खोला
तो क्या क्या है निकला
एक इतनी सी टोकर में
क्या क्या ये लाया
कितना कुछ समाया


एक टोकरी सूरज
दूजे में चाँद छुपाया


: शशिप्रकाश सैनी


//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध
Click Here//

Comments

  1. That an allegory yo have used here, ek tokri Suraj,

    beautiful poem!

    ReplyDelete
  2. Wish you the very best in your poetry adventures ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद फ़िरोज़ जी

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो