वो मेरे आस पास है
हवा
ये कह रही सुनो
वो
मेरे आस पास हैं
उसका
आना यूँ खास हैं
और
जाना उदास हैं
हवा
ये कह रही सुनो
वो
मेरे आस पास हैं
हर
पल मुझसे खेल ये खेले
मुझकों
नादा कहती हैं
आँखों
पे पट्टी हैं बांधी
पास
तू आ जा कहती हैं
उसका
आना यूँ खास हैं
और
जाना उदास हैं
हवा
ये कह रही सुनो
वो
मेरे आस पास हैं
वो
बोले हौले से
तुम
कितने हो भोले से
इस
आँख नजर का क्या करना
जब
दिल की भाषा आती हैं
ध्यान
लगा सुन तो भोले
धड़कन
मेरी गाती हैं
तुझको
राह बताती हैं
उसका आना यूँ खास हैं
और जाना उदास हैं
हवा ये कह रही सुनो
वो मेरे आस पास हैं
मिल
जाए तो मिल जाए
अब
की उसको छोडू ना
कस
के पकडूँ बाह तेरी मै
बात
जुदाई छेडू ना
दिल
को पूरा अहसास हैं
तू कितनी कितनी खास हैं
हर
पल रह तू पास मेरे
तेरा
जाना उदास हैं
:
शशिप्रकाश सैनी
behtareen
ReplyDeletedhanywaad Cifar
Delete