दिल ये तोड़ रखा है




जब से उसने मेरा दिल ये तोड़ रखा है
हमने भी धड़कना छोड़ रखा है 
इस दिल से आवाज़ भी तो क्या आए 
अपनी खटरपटर दुनिया को क्या सुनाए 
इससे फायदा भी क्या खाक होगा 
लोग सुनेगें हँसेंगे मजाक होगा 




: शाशीप्रकाश सैनी

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

धड़कने को कोई दिल्लगी दे दे

मैंने कविता पढ़ना छोड़ दिया है

Salary Monthly हैं