राजनीति की प्रयोगशाला


गर आपने दो तीन की ईज्ज़तो पे
हाथ आजमाया हो
और एक का खून बहाया हो
दस का किया हो अपहरण
तो आप पास करते हैं
राजनीति का पहला चरण

गर दो बार किया हैं जेल भ्रमण
एक दर्जन आत्माओ को
पहुचाने में स्वर्ग
आपने की हैं मदद
तो आपके लिए हैं नगरसेवक का पद

गर कारागार हो दूसरा घर
जनता में आपका डर
व्यापारी भरते हो
सरकार से ज्यादा आपको कर
तो विधायक बन
विधानसभा में उठाईये स्वर

गर kidnaping में हो H.S.C
दंगो में किया हो Diploma
और भ्रष्टाचार में हो Degree
तो इस मंडी में
खूब होगी आपकी बिक्री
आप सांसद बनेगे शिघ्र ही

गर इन खूबियों के साथ साथ
चारा खाना आपकी आदतों में सुमार हैं
तो C.M बनने के Chance बेशुमार हैं

गर आप हैं स्कूल गए
ता उम्र ईमानदारी से रहे
घर में मिले हो सच्चाई की सीख
न डाली हो भ्रष्टाचार को भीख
बंदूक तो क्या चाकू से भी रहे हो दूर
तो राजनीति में आप का कोई काम नहीं हुजूर

एक प्रयोग अब भी हैं जारी
खुद ही सोचिये किसकी हैं बारी
गर भ्रष्टाचारी वैज्ञानिकों का
Formula हो गया सफल
जल्द P.M की कुर्सी पे
आप देखेंगे बाहुबल


: शशिप्रकाश सैनी


© 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved


Protected by Copyscape Web Plagiarism Detection

Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो