मै मंदबुद्धि कवी
जो जीता उसे जीत की
जो खेला उसे खेल की
देता मै बधाई सभी
जीत की रचनाएँ श्रेष्ट
बाकी सब कमतर रही
ये Surf Matic ने कही
बात ये बदत्तर रही
खुशबू
जहन समझा नहीं
नाक
तेरी जड़ रही
तुझको
बस वो ही दिखी
जो
आँख से सुन्दर रही
मै
ये कहता नहीं
विजेता
हकदार न था जीत का
गर
मेरी समझे नहीं
तो
शायद समझ कम रही
पहले
तू ढीला रहा
इंतज़ार
महीनो किया परिणाम का
फिर
आया फैसला ईनाम का
फिर
मिला संदेश ऐसा
जैसे
घुट अपमान का
मै मंदबुद्धि कवी
मै न समझू 4 P
पर
ये जानू
मेरी
कलम क्या लिख सके
क्या
लिख सकी
मै न समझू 4 P
मै मंदबुद्धि कवी
: शशिप्रकाश सैनी
प्रभावी लेखन,
ReplyDeleteजारी रहें,
बधाई !!