एक था टाइगर (The Tiger Series, Episode-1)



आज हम टाइगर की बात करेंगे, ये कोई जंगली नंग धडंग घूमने वाला जानवर नहीं बाकायदा कपड़े पहनता है, इस्मार्ट फोन भी इस्तेमाल करता है और सुना है C.A बनने दिल्ली आया हुआ है |
टाइगर यूँ ही नहीं कहते इसे, उम्र महज १८ साल पर है ये टाइगर बड़ा खूंखार, कोई मौका कोई शिकार नहीं छोड़ता और दहाड़ ऐसी कि उड़ीसा तक काँप उठता है इसके खौफ से | ऐसे टाइगर को एक पोस्ट में निपटानें की गुस्ताखी हम नहीं कर सकते, इसलिए अब हम "The Tiger Series" नाम से पूरा सीरियल लिखेंगे |


आज के एपिसोड की तरफ बढ़े इससे पहले थोड़ी भूमिका हो जाए, दिल्ली के शकरपुर में गौरी शंकर निवास के बी-१० में रहने आया है टाइगर, इस कहानी में और भी किरदार है जैसे जैसे कहानी बढती जाएगी किरदार जुडते जायेंगे | पहला किरदार तो खुद टाइगर है, दूसरा मैं उल्लू जो रात भर जगता है और कुछ बनने मुंबई से दिल्ली आया हुआ है आप समझ ही गए होंगे उल्लू किस लिए अक्सर लोग मुंबई जाते है और मैं मुंबई छोड़ आया हूँ |


तीसरा है चीता, चीता इसलिए की चीता ही पीता है और जिस रफ़्तार से ये सुट्टा पीता है कोई और चीता क्या पीता होगा, चौथे है भालू, ये शरीर से भालू नहीं है हरकतों के भालू है जब देखो मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल देते है और आखिर में आते है बुढा बाघ, बाघ इस लिए की किसी ज़माने में ये भी शिकारी हुआ करते थे, अच्छे खासे जवान है पर बुढा इसलिए की अबतक इनकी कहानियाँ ही सुनी है बस, अरे अरे हम तो भूल ही गए एक और किरदार है लकडबघ्घा हमारे फ़्लैट में नहीं रहता पड़ोसी है, लकडबघ्घा इसलिए की ये हमेशा ताक में रहते है कि टाइगर कुछ छोड़े और ये चट कर जाए |


एक किरादर और है पर उसका जिक्र करना मैं जरुरी नहीं समझता कम से कम अभी तक तो नहीं, सुबह सुबह दफ्तर निकल जाता है वो और रात को चुप चाप सो जाता है, अब तक उन्होंने कहानी में कोई योगदान नहीं किया है जब करेंगे तब जिक्र किया जाएगा उनका | हिरनियाँ बहुत है हमारी कहानी नहीं मानते, चलिए हिरनियाँ न सही बकरियां कह लेते है, आखिर टाइगर के शिकार को कुछ तो रखना पड़ेगा ना | और दो बेड खाली है, हमने कहा था न कहनी बढेगी किरदार जुडेंगे |


पहला दिन आज टाइगर पहली बार आया था रूम में, ब्रोकर अजगर के साथ अजगर इसलिए कि ये सिर्फ निगलना जानता है उगलना नहीं, कमरा पसंद आ गया है टाइगर को और टाइगर ने टांग उठा के अपना इलका तय कर दिया है आज से हम सब टाइगर की दया पे है, क्युकी दुनिया से जुड़े रहने के लिए हमे उसका इलाका पार करना पड़ता है, नहीं समझे टाइगर हौल में रहेगा |


दिन ब दिन अजगर का लालच बढ़ता जा रहा है उसने एक ही कमरे में तीन बेड डाली दिये है, चीता, भालू और बुढा बाघ एक साथ रहेंगे इसी कमरे में | टाइगर ने अपने जलवे दिखाना शुरू कर दिया है, जिस फ़्लैट में अब तक पीने के पानी और गर्म पानी की व्यवस्था नहीं थी, टाइगर की एक दहाड़ पे फिल्टर और इमर्सन रोड आ गई है, जीवन में पहली बार अजगर को उगलते हुए देखा है | 


ऐसा है कि टाइगर अभी सो रहा है, उसके जागते में हमारी कहानी टाइप करने की हिम्मत ही नहीं होती, आज का एपिसोड यही खत्म करते है, अजगर को उगलते देख दिल भर आया इसलिए


To be Contd......

: शशिप्रकाश सैनी


//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 

Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो