जरा पर्दा करा करो





मोहब्बत 
इस शहर का, मर्ज बड़ा गहरा हैं 
वबा (महामारी) न हो जाओ , जरा पर्दा करा करो 


निगाह 
तेरी देखी,  हम क़ैद में आना चाहे 
शहर मुजरिम न हो जाए, जरा पर्दा करा करो 


अदाएं
अपनी थोड़ी, कम ही रख, नशा बहोत इनमे 
मयकदा दुश्मन न हो जाए, जरा पर्दा करा करो


उम्मीद 
इतनी न बढ़ा, वो पूजने लगे तुम को 
कल मजहब न हो जाओ, जरा पर्दा करा करो


कागजो 
में अगर इतनी यूँ जान डालोंगी 
कल को तुम्हे पूछे नहीं 
इन्हें ही घुरा करे
फिर न कहना की हम कहते न थे 
जरा पर्दा करा करो 


: शशिप्रकाश सैनी 


//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो