कैरियर में क्रिएटिविटी आड़े आने लगी


कलम कैरियर में आड़े आने लगी 
क्रिएटिव कह कह के दुनिया CV हटाने लगी 

खीचते हो फोटो कवी हो तुम जाओ जर्नलिज्म में 
सेल्स में तुम्हारा कोई काम नहीं ये समझाने लगी 

क्रिएटिविटी से घर चलता तो क्यों करते हम MBA
बच्चा समझ दुनिया हमें चाँद सितारों से बहलाने लगी 
कैरियर में क्रिएटिविटी आड़े आने लगी 

: शशिप्रकाश सैनी

Comments

  1. ग़ज़ब की कविता ... कोई बार सोचता हूँ इतना अच्छा कैसे लिखा जाता है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो