रात को उलझाए रख "सैनी"


रात को उलझाए रख "सैनी" 
ये रात फिर आनी नहीं


आज जाम में नशा नहीं 
पलंग की सिलवटो में कोई कहानी नहीं


रात को उलझाए रख "सैनी" 
ये रात फिर आनी नहीं


तुझे बरगलाने को उम्मीद नहीं 
चारो ओर अंधेरा, ख्वाब आसमानी नहीं 


रात को उलझाए रख "सैनी" 
ये रात फिर आनी नहीं


दोस्त दुश्मन हमसाए कोई नहीं 
आज किसी पत्थर को फिर बात समझानी नहीं 


रात को उलझाए रख "सैनी" 
ये रात फिर आनी नहीं


कल की, कल की, कल की 
कल की क्यों बात करे 
बात करे आज की 
आज क्या जिया, कितना जिया
राज को राज रख "सैनी"
इस रात की बात किसीको बतानी नहीं 


रात को उलझाए रख "सैनी" 
ये रात फिर आनी नहीं


: शशिप्रकाश सैनी


//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध 

Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो