Posts

Showing posts from September, 2011

मुखौटा हटाओ

Image
भीड़ में सब मुखौटे हैं इंसा कहा हैं जिसकी सूरत पे सीरत दिखे वो चेहरा कहा हैं खिड़किया यूँ बंद करली हैं की हम खोलते ही नहीं दुनिया से करते हैं बात पड़ोसियों से बोलते ही नहीं न बगल में खुशी न मातम का पता पर ये मालूम दुनिया में क्या घटा कमरे बंद रखने से सिर्फ सडन होगी खिड़किया खोलोगे तो हवा आएगी कोई महक कोई चहक साथ लाएगी तुम मुखौटा उतारोगे तब तो वो सूरत दिखाएगी हँसो मुस्कुराओ और चिल्लाओ अगर हिम्मत हैं तो मुखौटा हटाओ दिल के भाव को चेहरे तक आने दो देनेवाले ने दिया हैं बड़े प्यार से इसको भी किस्मत आजमाने दो कोशिशे करने से टूट जाती हैं बेडियां भी थोड़ी कोशिश करो और मुखौटा हटाओ : शशिप्रकाश सैनी //मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook में उपलब्ध  Click Here //

तस्वीर जीना सिखाती हैं

Image
आँखों से देखती हैं जिंदगी  होठो से मुस्कुराती हैं ध्यान से देखो अगर  तो तस्वीर भी जीना सिखाती हैं जिंदगी बड़ी सीधी हैं पेचीदगी इंसानी फितरत ले आती हैं और दोष इश्वर पे लगाती हैं आँखों से देखती हैं जिंदगी  होठो से मुस्कुराती हैं हो गयी रफ़्तार कम  या चल रहे हो मध्यम  कभी कभी तस्वीर भी  आगे बढना सिखाती हैं आँखों से देखती हैं जिंदगी  होठो से मुस्कुराती हैं चेहरे का भाव  या लटो का फैलाव  ये हर तरह से लुभाती हैं आँखों से देखती है जिंदगी  होठो से मुस्कुराती है हालात कैसे भी हो ये हरदम मुस्कुराती तस्वीर जीना सिखाती है आँखों से देखती हैं जिंदगी  होठो से मुस्कुराती हैं मन पे अपना प्रतिबिम्ब  छोड़ जाती हैं मैले आईनों पे ये कुरूप  नजर आती हैं आँखों से देखती हैं जिंदगी  होठो से मुस्कुराती हैं जब भी देखता हूँ इसे ये अपनी तरफ बुलाती हैं मुझे हँसना मुझे जीना सिखाती हैं आँखों से देखती हैं जिंदगी  होठो से मुस्कुराती हैं : शशिप्रकाश सैनी ...

राजनीति की प्रयोगशाला

Image
गर आपने दो तीन की ईज्ज़तो पे हाथ आजमाया हो और एक का खून बहाया हो दस का किया हो अपहरण तो आप पास करते हैं राजनीति का पहला चरण गर दो बार किया हैं जेल भ्रमण एक दर्जन आत्माओ को पहुचाने में स्वर्ग आपने की हैं मदद तो आपके लिए हैं नगरसेवक का पद गर कारागार हो दूसरा घर जनता में आपका डर व्यापारी भरते हो सरकार से ज्यादा आपको कर तो विधायक बन विधानसभा में उठाईये स्वर गर kidnaping में हो H.S.C दंगो में किया हो Diploma और भ्रष्टाचार में हो Degree तो इस मंडी में खूब होगी आपकी बिक्री आप सांसद बनेगे शिघ्र ही गर इन खूबियों के साथ साथ चारा खाना आपकी आदतों में सुमार हैं तो C.M बनने के Chance बेशुमार हैं गर आप हैं स्कूल गए ता उम्र ईमानदारी से रहे घर में मिले हो सच्चाई की सीख न डाली हो भ्रष्टाचार को भीख बंदूक तो क्या चाकू से भी रहे हो दूर तो राजनीति में आप का कोई काम नहीं हुजूर एक प्रयोग अब भी हैं जारी खुद ही सोचिये किसकी हैं बारी गर भ्रष्टाचारी वैज्ञानिकों का Formula हो गया सफल जल्द P.M की कुर्सी पे आप देखेंगे बाहुब...

तेरा अक्स मेरे अक्स से कितना मिलता है

Image
Photo Courtesy; Bhaskar तेरा अक्स मेरे अक्स से कितना मिलता हैं जो आइने हमने बनाए हैं वो अलग बात कहे पर उसकी तस्वीर में तुभी मुझसा दीखता हैं तेरा अक्स मेरे अक्स से कितना मिलता हैं वो अपने नियम शख्स दर शख्स नहीं बदलता हैं उसके तराजू में सब एकसा तुलता हैं भेद करे तो करे कैसे वो न तो उसको तन दीखता हैं न धन दीखता हैं उसके दर्पण में बस मन दीखता हैं तेरा अक्स मेरे अक्स से कितना मिलता हैं :शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

छोड़ दे हाथ

Image
छोड़ दे हाथ की बरसात का मुझे इंतज़ार नहीं हैं छोड़ दे साथ की बरसात का मुझे इंतज़ार नहीं हैं होगी प्यार की बरसात मुझे ऐतबार नहीं हैं तुझे देख कर उभरे ज़ज्बात अब तुम में वो बात नहीं हैं छोड़ दे हाथ की बरसात का मुझे इंतज़ार नहीं हैं मांगने से मिल जाए ये खैरात नहीं हैं ये मेरी बरसात हैं किसे और की बरसात नहीं हैं जिंदगी गुनाह हैं तो हम गुनाहगार सही हैं छोड़ दे साथ की बरसात का मुझे इंतज़ार नहीं हैं जो दिया मेरा घर ही जला दे उससे अच्छा तो अंधकार सही हैं छोड़ दे हाथ की बरसात का मुझे इंतज़ार नहीं हैं जब तू ही तू रही मै रहा नहीं कही इससे अच्छा जिंदगी बिना प्यार सही हैं छोड़ दे हाथ की बरसात का मुझे इंतज़ार नहीं हैं : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

सामर्थ्य EDITED

Image
मेरी हद क्या हैं मेरी उड़ान क्या जब उड़ना चाहू सरहद है क्या पंखो के हद में हैं पूरा आसमान पानी तक पे भी छोड देता हूँ निशान रीड मेरी सीधी हैं झुकना नहीं आता हर दर पे मै सर नहीं झुकाता अपनी हैं सरते मेरे अपने उसूल सामर्थ्य मेरी ताकत हैं और मुझे जीना कुबूल इबादत से मोहब्बत मोहब्बत है इबादत रिश्ते निभाता हूँ साफगोई से ये मेरी आदत गिर के उठने की हैं लत ये मेरा सामर्थ्य : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved

सामर्थ्य REVISITED

Image
मेरी हद क्या हैं मेरी उड़ान क्या जब उड़ना चाहूँ सरहद हैं क्या गीर गीर के उठता रहा हू मै अब डरता नहीं हूँ गिरने से रास्ते में तुफा (तुफान) आए तो आए घबराता नहीं हू मिलने से मेरी हद क्या हैं मेरी उड़ान क्या हर चोट सिने पे ली हैं पीठ पे नहीं मिलेंगे निशा (निशान) मुसीबतों से भागू ऐसा नहीं मै इंसा (इंसान) मेरी हद क्या हैं मेरी उड़ान क्या मेरी अपनी हैं सरते मेरे अपने उसूल एक उसके दर के अलावा नहीं कही झुकना कुबूल मेरी हद क्या हैं मेरी उड़ान क्या जब उड़ना चाहू सरहद है क्या : शशिप्रकाश सैनी © 2011 shashiprakash saini,. all rights reserved