हाँ! मेरी फटती है



कभी हल्के हल्के, कभी जोरो से 
कभी एकांत में, कभी भीड़ में 
कभी चारों ओरों से
फटती है 
हाँ ! मेरी फटती है


पहली बार कब फटी थी 
शायद जब राकेश की नाक तोड़ी थी 
फिर फटने का सिलसिला चलता रहा
कभी खुद के कामों से 
कभी दुनिया के ईनामों से
चूतडों में सरसराहट हुई 
और मेरी फट गई 
हाँ ! मेरी फटती है


दूसरी बार 
जब गुरप्रीत को धमकाया था
वो अपनी मम्मी ले घर आया था 
तब आकाशवाणी हुई थी 
“बेटा ! आज तेरी चौतरफा फटेगी”
और फटी, फटना ही था
दो दिन तक लगातार फटती रही 
हाँ ! मेरी फटती है


कितनी बार? कैसे? कहाँ-कहाँ? फटी !
कितना बतलाऊं 
मेकैनिकस के पेपर में 
बी एच यूँ की काउंसलिंग में
नौकरी के पहले दिन
लगातार निरंतर फटी है 
हाँ ! मेरी फटती है


दिल्ली के किस कोने में 
किस वक्त मेरी नहीं फटी
आज फिर एक बार 
चूतड़ों ने सरसराहट महसूस की है
हाँ ! मेरी फट रही है


आज फर्श पे फट रही है 
तों क्या कल अर्श पे नहीं फटेगी ?
फटेगी जरुर फटेगी
चार गुना ज्यादा फटेगी
तब फटने के कारण दूसरे होंगे 
पर फटेगी जरुर 
हाँ ! मेरी फटती रहेगी


दोराहा, तिराहा, चौराहा 
हर आकार में फटेगी
ऊपर जगह कम है, नीचे भीड़ ज्यादा है
जिन चूतड़ों को आराम की लत लग चुकी है 
कहाँ तक चलेगी
सीढ़ी में सबसे ऊपर वही होगा 
जिसकी ज्यादा फटेगी
हाँ ! मेरी फटती रहेगी


फटना रुकेगा !
चिता पर जाने के बाद ही
तब तक जिंदगी के,
कई मोड़ों पर फट चुकी होगी
चूतड़ों को फटने का अभ्यास हो चूका होगा
तब मेरी फट चुकी होगी


: शशिप्रकाश सैनी

Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो