खाली फुकट के तिवारी जी

आज आँख खुली तो पाया हमारे फ़्लैट में खाली फुकट के तिवारी जी घूम रहें थे, ये दिन भर खाली रहते है कौनों काम नहीं इस लिए इन्हें खाली कहा जाता है और फुकट इस लिए कि दिन भर फुकट का सुट्टा ढूंढते रहते है, और हम जी इस लिए लगाए दिए कि जब से आप पार्टी अस्तित्व में आई है कौन जानता है कौन खाली आदमी कब मंत्री बन जाए |


इनका पसंदीदा काम है दिन भर बिरहा सुनना घाघरा चोली वाले भोजपुरी गाने इनको सबसे प्रिय है और जब हम से छत पे भेट जो जाती है तो हमे भी जबरदस्ती सुना देते है, ये कहते हुए देखे कवि जी बम्बई में रहते हुए भोजपुरी भूल तो नहीं गए |


आज का किस्सा ये है कि आज ये हमारी अम्मा के भेष में आग गए और बोले “कवि जी शादी काहे नहीं कर लेते हो अब तो तुमारी दाढ़ी भी पकने लगी है, ये ही सही बकत है कर लो बाद में कौनो नहीं मिलेगी”


अभी बस सो के उठे ही थे और ये वज्रपात मन तो किया इन्हें दंडवत प्रणाम करे फिर सोचे कि हमारा दंडवत जिसे लग जाएगा बिचारा प्रणाम करने लायक नहीं रहेगा, फिर इनपे आगई हमको दया, जवान जुवान लड़का है अभी से इनका प्रणाम खराब कर दिये तो जिंदगी भर कुछ न कर पाएंगे, हम नजर अंदाज किए और सोचालय में सोचने चले गए और जब बाहर निकले तो वही सवाल “क्यों जी भाभी कब ला रहें हो” |


हमसे रहा नहीं गया और शाब्दिक दंडवत निकल ही गया “भो-ड़ी के मोहल्ले में इतनी भाभियाँ है उन से तुम्हारा जी नहीं बहलता हमारे प्राण काहे खा रहें हो” 


हमारा रूद्र रूप देख तिवारी जी खिसक लिए, अच्छा ही हुआ हमें और शाब्दिक दंडवत निकालने कि जरुरत न पड़ी |


कल अम्मा हमें गरियाएँ रही “बियाह काहे नहीं करता कौनो दूसर जात कि हो तो भी बता दे कर देवेंगे शादी ओही”


अब का बताएँ अम्मा को कि तोहार रिंकू जो है एक दम हे घोंचू रहें इश्क बाजी में, कौन नहीं मिली आजतक और आगे कि संभावन भी शून्य है, आखिर में हम भी झल्ला के कह दिये “हमरे जोड़ कि कौनो पगलेट लड़की हो तो बताओ कर लेवे बियाह नहीं तो कौनो सीधी साधी पल्ले बांधी तो जिनगी भर सरापती रहेगी” |


अभी फिर से तिवारी जी की ध्वनि गुंजी है गलियारे में लगता है, आज सेवा करना ही पड़ेगा इनका, अभी आते है तनिक बामन को दान दे के जाइयेगा नहीं |




: शशिप्रकाश सैनी  

Comments

  1. कल अम्मा हमें गरियाएँ रही “बियाह काहे नहीं करता कौनो दूसर जात कि हो तो भी बता दे कर देवेंगे शादी ओही”
    ....आज के हालातों में अम्मा जी का सोचना गलत नहीं ..माँ हैं न क्या करें ...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर !
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है .
    फॉलोवर बनकर अपने सुझाव दे

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो