Posts

Showing posts from November, 2012

गधी भी न नसीब हमको

Image
एक ये जो रोज घोड़ी चढ़े एक हम की गधी भी न नसीब हमको वो गुड जैसे मक्खियां भिनभिनाती है और हम सच जो बोल गए कोई रखे भी ना करीब हमको मलाल दिल का मलालो में मलाल रहा कभी सुर्ख होठो पे कभी आँखों पे हुए फ़िदा पास जो गए थप्पड़ पड़ा और चेहरा लाल रहा मलाल दिल का मलालो में मलाल रहा हम सीधे कहे कोई बात बनाना न आए उसको घोड़ी चलाना आए हमको ना आए काम कोई बस दिल लगाना आए घोड़ी वालो का सवाल न लगाम न काठ न डोर कोई कैसे रखोगे काबू ये चिड़िया नहीं कमजोर कोई दिल की समझे दिल इसमें क्या जोर अजमाने को वो हो जाए हमारी हम उसके ना रहे कुछ हक जताने को : शशिप्रकाश सैनी  

मै फिर आऊंगा

Image
कभी कभी पुरानी तस्वीरों से धूल हटाता हूँ  बीती जिंदगी मैं फिर जीना चाहता हूँ, कैसे मैं बच्चा रहा  कैसे हुआ जवान, वो दादी की अठन्नियां वो नानी के पकवान. तब बड़प्पन की बीमारियाँ न थी  क्या खूब जिंदगी थी, किसी कोने में दबे रहने दो  ख्वाब मेरे  मैं फिर आऊंगा, जिंदगी जब  पड़ाव दर पड़ाव छुटने लगती है मैं लौटना चाहता हूँ  उसी कमरे में  समय जहाँ भागता नहीं. दीवार पे सीलन  जाले है मकड़ी के, किसको है फुर्सत  इस तरफ देखे. समझदारी की परत पे  एक छोटी सी सनक है, जो दुनिया के लिए बेकार है वो मेरी यादे है मेरा हक है. एक टोपी है छोटी सी रंग से भूरी है , मगर यादे सुनहरी है  पापा कलकत्ता से लाए थे. वो टोबो साईकिल  जो मेरा ट्रक्टर हुआ करती थी, ख्वाबो लगते थे पर आसमानों उड़ा करती थी . टुकड़ा टुकड़ा है पर मेरा खजाना है भरा धूल हटाने की देर है, मैं फिर रम जाऊंगा घंटो ख्वाबो में रहूँगा  वही धुन गुनगुनाऊँगा. : शशिप्रकाश सैनी  ...

कौन मनाता है त्यौहार तनहाई में

न अनार न फुलझड़ी न त्यौहार कुछ है न लड्डू न बर्फी न कपडों का उपहार कुछ है चंद नोटों से जुट जाता है सब कुछ दिये घी के रंगीन बत्तियो से पूरी दीवार सजा दू कपडे ले आऊ नये शोर गुल के हो जाऊ हवाले दिखावे के लिए मै भी त्यौहार मना लू दिवाली पटाके नहीं मिठाई नहीं न कपडों से न दियो से क्या कोई त्यौहार परिवार बिन है अपनों से मिलने की खुशी है पिता माँ बहन भाई में सारे त्यौहार इन्ही में कौन मनाता है त्यौहार तनहाई में मेरी भी जेब में पैसे है ए टी एम् है पिन है पर कोई त्यौहार क्या त्यौहार परिवार बिन है : शशिप्रकाश सैनी 

काशी ना छोड़ी जाए

Image
जितना जिए हम इसको उतना ये दिल में आए धड़कन में धड़के मेरे सांसो में ये घुल जाए काशी ना छोड़ी जाए घाटों की सुबह हो के बनके हवा के झोंकें हमने जी काशी देखी नैया के चप्पू हो के गंगा में डूबकी गोते तैरे जहां पे मन तो ठहरे वहाँ पे मन तो तुलसी पे तुलसी होना चेत कबूतर दाना लहरों की भाषा जानी मन के मुताबिक मैंने जम के जी काशी देखी दिन में था घाटो का मैं शामों गली का हो के स्वाद बटोरे कितनें चाट चटोरे कितनें एक ठंडाई गोली पूरी गले से होली रंगीन चस्का चख के काशी भरे हम इतनी काशी जिए हम इतनी जाए तो ले के जाए काशी ना छोड़ी जाए कविता डुबोई काशी शब्दों फिरोई काशी फोटो भी होई काशी पहर दो पहर ये क्या है हर पल बटोरी काशी काशी ना छोड़ी जाए जो जिले जरा सी उनसे तो ना छोड़ी जाए और जो तरबतर है काशी डूबें है काशी घुलें है उनसे कैसे छोड़ी जाए तन को है रोटी कपड़ा रोटी जहाँ ले जाए मन तो बसा है काशी काशी ना छोड़ी जाए : शशिप्रकाश सैनी //मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook...

पैसा जब से बाप हुआ है (The Banaras Series)

Image
कौन नज़र से कौन तके किस मन में क्या जानू मै सारा जग ही नया नया किस किस को पहचानू मै किस कंधे पे जाना किसको रखना दूर मुझे सारा चक्कर बड़ा भयंकर कुछ भी ना मालूम मुझे आँसू आए मै चिल्लाऊँ कर माँ से ना दूर मुझे टाफी बिस्किट जब दिख जाए पापा मुझकों पकड़ के रख मम्मी थोड़ा जकड़ के रख बड़े बडो का डोले मन मेरा भी तो जी ललचाएं मै बालक मै नादान सिक्को की जो खनक में डोले पैसा बोले वैसा बोले बिकने में अब शर्म नहीं है पैसा जब से बाप हुआ है मन में इनके पाप हुआ है माँ की गोदी नहीं सुहाती छोड़ माँ का हाथ चले लालच इनका बड़ा भयंकर टुकड़े टुकड़े कर दे ये मन में इनके पाप हुआ है पैसा जब से बाप हुआ है : शशिप्रकाश सैनी  //मेरा पहला काव्य संग्रह सामर्थ्य यहाँ Free ebook में उपलब्ध  Click Here //

धड़कने को कोई दिल्लगी दे दे

ये आग खाक करेगी ना पास लाओ इसे बस झुलसने का शौक़ मुझे ना जलाओ मुझे दर्द-ए-दिल किसी नशे से ना बहकने वाला चाहे एक घुट दो जाम पूरा मैखाना पीला दे जज्बाती आदमी हू इन्हीं जज्बातों का सिला है दिल जब भी धड़का इश्क-ए-गम मिला है जब वक्त लगाता मरहम होता है नशा कम खुदा धड़कने को कोई दिल्लगी दे दे नशा रख वही बस बोतल नयी दे दे दिन-ब-दिन पिए और दुनिया शराबी कहें इससें तो अच्छा दिल टूटे और दिल-ए-खराबी रहे : शशिप्रकाश सैनी