यह शहर बनारस है



एक शहर है

जहाँ इत्मीनान और ठहर है

वो इतिहास से पुराना है

अपनी शर्तों पर अड़ा है

एक साथ भूत, भविष्य 

और वर्तमान में खड़ा है

क्योंकि बाबा विश्वनाथ की 

छत्रछाया में पड़ा है


कभी गलियों में 

कभी घाटों में पला है 

उसके पास चाट है 

मिठास है और ठंडई है 

जहाँ सब गुरु हैं 

कोई चेला नहीं 

वो अपना लेता है सबको 

यहाँ कोई अकेला नहीं


यहाँ गंगा की लहरें हैं 

अस्सी पे अठखेलियाँ हैं 

मणिकर्णिका पे मोक्ष है 

लंका पे महामना हैं 

जिन्होंने बोया 

विद्या का कल्पवृक्ष है 

इसकी हर बात में रस है 

यह शहर बनारस है 


- शशिप्रकाश सैनी 

#Sainiऊवाच #Hindi #Poetry

Comments

Popular posts from this blog

खट्टी मीठी नारंगी

SHER O SHAYARI

मांगो वत्स क्या मांगते हो