एक कहानी डरी हुई है
कागज पर सन्नाटा पसरा
कलम ठिठक कर खड़ी हुई है
एक कहानी डरी हुई है
अगले मोड़ पर नया है पन्ना
नए नए ले किरदारों से
उसको बिलकुल नया है बनना
संकोचों से भरी हुई है
एक कहानी डरी हुई है
पाठक का उत्साह न डूबे
लिखने है नित नए अजूबे
लिख के पीछे हट जाती है
पंक्ति पंक्ति कट जाती है
संदेहों में पड़ी हुई है
एक कहानी डरी हुई है
सिक्कों की बरसात बुलाए
लेखक के बटुए तक जाए
सम्मानों का ढेर लगाए
सोचे हिंदी इंगलिश गाए
उम्मीदों से दबी हुई है
एक कहानी डरी हुई है
#Sainiऊवाच
Comments
Post a Comment